दुसरो की राय – Short Motivational Story In Hindi
हमें अपने खुद के ज्ञान से फैसला लेना चाहिए, अगर हम दुसरो की राय लेते रहेंगे तो एक ना एक दिन हम अपना नुसकान करवाएंगे। इस कहानी (दुसरो की राय – Short Motivational Story In Hindi) में यही बताया गया है।
एक दुकानदार ने अगरबत्तियों की दूकान खोली और बाहर एक बड़ा सा बोर्ड लगवाया की , हमारे यहाँ सुगंधित अगरबत्तियां मिलती है।
कुछ समय के बाद एक सज्जन वहा पर आया और उसने कहा भाई अगरबत्तियां सुगंधित ही होती है , अगरबत्तियां कभी भी बदबू नहीं मारती, सुगंधित क्या मतलब है? हटवाइये इसको।
दुकानदार बिचारा भोला – भाला था , उसने सुगंधित शब्द हटवा दिया। कुछ समय के बाद एक दूसरा इंसान वहा पर आया और उसने कहा भाई साहब आपने लिखा है हमारे यहाँ अगरबत्तियां मिलती है। आपकी दूकान है तो अगरबत्तियां भी आपके यहाँ ही मिलेगी और कहा मिलेगी।
हमारे यहाँ का क्या मतलब? भोले भाले दुकानदार ने दो शब्द और हटवा दिए हमारे यहाँ। अब बोर्ड पर लिखा हुआ था अगरबत्तियां मिलती है।
कुछ दिनों के बाद तीसरे सज्जन आये उन्होंने कहा भाई साहब मिलती है का क्या मतलब? आप दूकान खोल के बैठे हो तो मिलेगी ही। भोले भाले दुकानदार ने मिलती है ये दोनों शब्द भी हटवा दिया।
कुछ समय के बाद एक और इंसान आया और उसने कहा भाई साहब अगरबत्ती की दूकान है तो फिर अगरबत्तियां ही मिलेगी ना , मोमबतिया थोड़ी ना मिलेगी , दुकानदार ने अगरबत्तियां शब्द भी हटा दिया और बोर्ड उतार के अपने पास रख लिया।
- दूसरों का मजाक मत उड़ाओ – Short Inspiring Story In Hindi
- आज ही क्यों नहीं ? – Motivational Short Story In Hindi
- मैले कपड़े – Short Inspirational Story In Hindi
इनका धंधा धीरे – धीरे अब मंदा होने लगा , इनका एक दोस्त एक दिन आया और उसने इस दुकानदार के पूछा भाई , क्या हो गया? दुकानदार ने अपने दोस्त से कहा भाई मेरा धंधा चौपट हो गया, कुछ चल नहीं रहा।
वो दोस्त दूकान की बाहर गया और उसने दूकान के आस – पास का Area देखा और वो वापिस दूकान में आया और कहा मुर्ख तुमने इतनी बड़ी दूकान खोली बाहर एक बोर्ड नहीं लगवा सकते हो की हमारे यहाँ सुगंधित अगरबत्तियां मिलती है।
दुकानदार का माथा ठनक गया उसने कहा अरे ये तो लगवाया था।
Moral : अगर आप दुनिया की राय लेते रहेंगे तो अपना ही नुकसान करते रहेंगे। इसलिए सबकी राय लेना बंध कीजिये और और अपने खुद के ज्ञान से फैसले लेना शुरू कीजिये।
अगर आपको हमारी Story ( दुसरो की राय – Short Motivational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।