ईश्वर की योजना – Motivational Short Story In Hindi
ईश्वर की योजना हमारी योजना से हमेंशा बेहतर ही होती है । Life में कभी कभी ऐसा होता है की हमें जो चाहिए, जिसका हम बहुत समय से इंतज़ार कर रहे होते है , वो हमें मिल तो जाता है लेकिन कुछ ही पल में हमसे वो वापिस भी चला जाता है , हमारे हाथ से वो सारे मौके चले जाते है जो हमें बहुत समय के इंतज़ार के बाद मिले होते है ।
ऐसी स्थिति में हम ईश्वर को कोसने लगते है । हम ईश्वर से कहने लगते है की आपने मेरे साथ ऐसा क्यों किया ? कुछ समय के लिए हमारा भरोसा ईश्वर पर से उठ जाता है । किन्तु कुछ समय के बाद हमें ये एहसास हो जाता है की जो हुआ वो हमारे लिए अच्छा ही था ।
ईश्वर की योजना हमसे अच्छी होती है । हमें ये बात समझनी चाहिए की जो हमारे हाथ से चला गया वो हमारे लिए अच्छा ही नहीं था । ईश्वर ने जो कुछ भी किया वो सोच समझकर ही किया होगा ।
एक छोटा सा 2 साल का बच्चा खेल रहा था । खेलते खेलते उसके हाथ में चूहे मारने की दवाई आ जाती है । बच्चा नादान था वो नहीं जानता था की ये चूहे मारने की दवाई है वो तो इस दवाई को चॉकलेट समझकर खुश हो रहा था । वो इसे खाने ही वाला था की उसकी माँ का ध्यान उसपे गया ।
मूर्ख से बहस मत करो – Short Hindi Moral Story
हीरे की परख – Motivational Story In Hindi
माँ ने तुरंत बच्चे के हाथ में से वो चूहे मारने की दवाई छीन ली । बच्चा जोर जोर से रोने लगा । बच्चे के रोने के बावजूद भी माँ ने उसकी एक नहीं सुनी और वो दवाई उसने कही पे छिपा दी क्योकि बच्चा नहीं जानता था की ये चॉकलेट नहीं चूहे मारने की दवाई है पर माँ तो जानती थी की ये चूहे मारने की दवाई है और ये मेरे बेटे के लिए सही नहीं है ।
बच्चे को कुछ पल ख़ुशी देने के लिए माँ उसे वो दवाई नहीं दे सकती थी क्योकि वो उसके लिए हानिकारक थी । वैसे ही जब हमारी जिंदगी में हमें कुछ ऐसा मिले जो हमें कुछ पल की ख़ुशी दे और फिर वो वापिस चला जाए तो हमें निराश नहीं होना चाहिए , तभी हमें यही सोचना चाहिए की हमें जो मिला था वो हमारे लिए अच्छा नहीं था इस चूहे मारने की दवाई जैसा ही था ।
जैसा माँ ने बच्चे के हाथ में से इस चूहे मारने की दवाई को ले लिया , वैसे ही ईश्वर ने हमारे हाथ में से वो ले लिया क्योकि वो हमारे लिए अच्छा नहीं था । कभी कभी हमें सही और गलत का फर्क इस नादान बच्चे की तरह पता नहीं चलता है पर जैसे माँ को तो पता था वैसे ईश्वर को सब पता होता है । इसलिए हमें ईश्वर की योजना पर भरोसा रख के हमारे साथ जो हुआ वही हमारे लिए बेहतर था ऐसा सोचना चाहिए ।
अगर आपको हमारी Story (ईश्वर की योजना – Motivational Short Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।
Super
Devi Bhagwati Goddess plan is always for welfare of human beings