एक अच्छा श्रोता बने – Short Moral Story In Hindi
अगर हम कोई मुश्किल में पड़ गए है और हम किसी से कुछ सलाह लेना चाहते है तो सबसे पहले तो हमें एक अच्छा श्रोता बनना चाहिए। अगर हम किसी समझदार इंसान से सलाह ले रहे है तो हम उनकी बातो को तभी समज पाएंगे जब हम उन्हें अच्छे से सुनेगे। आज की ये कहानी (एक अच्छा श्रोता बने – Short Story In Hindi) भी उसी के बारे में है।
एक दिन एक युवक एक बहुत ज्यादा समझदार शिक्षक के पास जाता है और उनसे कुछ सवाल करता है। जब वह शिक्षक बोल रहे होते है तब वह युवक बिच – बिच में अपने Opinions देता है। तभी वह शिक्षक बोलते हुए रुक जाते है और कहते है क्या तुम चाय पियोगे?
वो युवक अपने शिक्षक से कहता है की हां जरूर। तभी शिक्षक उस युवक के कप में चाय डालते है और कप भर जाने के बावजूद भी वो उसमे चाय डालते ही रहते है।
तभी बिच में वो युवक बोलता है की रुकिए कप पूरा भर चूका है और अब उसमे और चाय नहीं जाएगी। तभी वो शिक्षक कहते है की इसी तरह तुम्हारा दिमाग भी पूरा Opinions से भर चूका है। जब तक तुम उसे खाली नहीं करोगे तब तक तुम मेरी बातो को कैसे समझोगे? युवक अब अच्छी तरह समाज जाता है की उसके शिक्षक के कहने का क्या मतलब है और वो अपने शिक्षक से उसके लिए माफ़ी भी मांगता है।
- आत्मज्ञान – Short Moral Story In Hindi
- आशा की शक्ति – Short Motivational Story In Hindi
- आज की सच्चाई – Short Story In Hindi
इसलिए ही किसी को बोलते हुए रोक देना और उस पर Judgement करना सही नहीं है। ऐसा करने से हम कुछ नया भी नहीं सिख पाते है। क्योकि अगर हमारे हाथ पत्थरो से भरे हुए है तो हम सुन्दर फूल नहीं उठा सकते।
हमें किसी की भी बात को पहले अच्छे से सुन लेनी चाहिए और बाद में उस पर हमारा Opinion देना चाहिए। हम अगर किसी की बात को सिर्फ सुनेगे तो उससे हमारा कोई फायदा नहीं होगा , हमें सामने वाले की बात को सिर्फ सुनना नहीं है बल्कि अच्छे से समझना है। हम तभी समज पाएंगे जब हमें Hearing और Listening का तफावत पता चलेगा।
इसलिए हम जब हमारे से बड़े लोगो के साथ बात कर रहे होते है तब हमें चाहे कितना भी Knowledge उसके बारे में क्यों न हो पर हमें उनकी बात को पहले ध्यान से सुन लेना चाहिए और कभी भी बिच में नहीं बोलना चाहिए।
Moral: हमें सामने वाले की बात को अच्छे से सुनने के बाद ही उस पर हमारा Opinion देना चाहिए और बिच में नहीं बोलना चाहिए।
अगर आपको हमारी Story (एक अच्छा श्रोता बने – Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।