एक बहाने की तलाश – Short Moral Story In Hindi
आज का जमाना बदल गया है इसलिए कभी कभी हम किसी के लिए उतना जरुरी भी नहीं होते है जितना हम सोच लेते है। इसलिए ही हमें किसी के लिए खुली किताब नहीं बनना चाहिए क्योकि आज का जमाना टाइम पास का है और लोग तुम्हे पढ़ के फेंक देंगे। ये कहानी (एक बहाने की तलाश – Short Moral Story In Hindi) भी कुछ उसी के बारे में है।
एक जंगल में चिड़िया और चिड़ा रहते थे। एक बार चिड़िया अपने चिड़ा से बोली की तुम मुझे कभी छोड़ कर उड़ तो नहीं जाओंगे ना। चिड़ा बोला अगर में उड़ जाऊ तो तुम मुझे पकड़ लेना। चिड़िया ने कहा की में तुम्हे पकड़ तो सकती हु लेकिन तुम्हे पा नहीं सकती ना।
चिड़िया की ये बात सुनकर चिड़े के आँख में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए। अपने पंख तोड़कर चिड़ा चिड़िया से बोला अब हम हमेशा साथ में ही रहेंगे।
एक दिन बहुत जोर से तूफ़ान आया और चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़ जाओ में तो तुम्हारी तरह नहीं उड़ सकता। चिड़िया ने कहा अच्छा तुम अपना ख्याल रखना , इतना बोलकर चिड़िया उड़ गयी।
जब तूफ़ान थमा और चिड़िया वापस आयी तब उसने देखा की चिड़ा मर चूका था और एक डाली पर लिखा था की काश वो एक बार तो कहती की में तुम्हे नहीं छोड़ सकती तो शायद में तूफ़ान आने से पहले नहीं मरता।
- अच्छा व्यवहार – Short Motivational Story In Hindi
- सबकी अलग – अलग परेशानी – Short Moral Story In Hindi
- अपेक्षा- Short Motivational Story In Hindi
- ग्रंथो का महत्व – Short Inspirational Story In Hindi
इस कहानी में चिड़ा जितना चिड़िया के बारे में सोचता था उतना चिड़िया चिड़े के बारे में नहीं सोचती थी। चिड़िया तो सिर्फ अपने बारे में ही सोचती थी। चिड़े ने चिड़िया की मीठी – मीठी बाते सुनकर ना करना कर दिया और इसका यह परिणाम आया।
हमें किसी के भी प्रति अपनी भावना व्यक्त करने से पहले सामने वाले को अच्छे से समज लेना चाहिए। क्या पता आप जिसके लिए अपनी जान दाव पर लगा रहे तो वो ये सब Deserve ही ना करता हो। इसलिए सामने वाले को बिना जाने – पहचाने खुद का नुकसान कभी भी मत करवाए। क्योकि बाद में पछताने के अलावा आपके पास और कुछ नहीं रहेगा।
Moral : सिर्फ एक बहाने की तलाश होती है, निभाने वाले को भी और छोड़कर जाने वाले को भी। कभी कभी हम किसी के लिए उतना जरुरी भी नहीं होते जितना हम सोच लेते है। इसलिए ही किसी के लिए खुली किताब मत बनो क्योकि आज का जमाना टाइम पास का है और लोग तुम्हे पढ़ के फेंक देंगे।
अगर आपको हमारी Story (एक बहाने की तलाश – Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।