Quotes

Emotional Quotes In Hindi – Emotional Quotes

emotional-quotes-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Emotional Quotes In Hindi – Emotional Quotes

इस Post ( Emotional Quotes In Hindi) में कुछ Emotional Quotes है।

  • जिन्दगी में समय के साथ सब कुछ बदल जाता है, लेकिन यादें कभी नहीं बदलती।

emotional-quote-in-hindi

  • समझ नहीं आता वफ़ा करें तो किस से करें, मिट्टी से बने लोग कागज़ के टुकड़ों के लिए बिक जाते हैं।

emotional-quote-in-hindi

  • जब आप अपनी कहानी किसी को सुनाओ और आपको रोना न आए तो समझ जाना आपके जखम भर गए हैं।
  • दिल से तो भुला ही दिया होगा, वरना इतनी देर कौन गुस्सा रहता है।

emotional-quote

  • खामोश हैं तो बस तेरी ख़ुशी के लिए, ये मत सोचना के दिल को दर्द नहीं होता।
  • कहाँ मिलता है आजकल हमें समझने वाला, जो भी आता है समझाकर चला जाता है।

mind-throught

  • भगवान् के रंग भी न्यारे हैं, कई करते हैं हमसे नफरत खूब, कईओं के लिए जान से भी प्यारे हैं।
  • जब तक खुद पर न बीते, किसी का दर्द समझ नहीं आता।

emotional-hindi-quote

  • कुछ लोग आपके प्रति वफादार नहीं होते। वे अपनी जरूरतों के प्रति वफादार होते हैं। एक बार उनकी ज़रूरतें बदल जाती हैं, तो उनकी वफादारी भी बदल जाती है।
  • कभी-कभी आपको अपने दोस्तों को छोड़ना पड़ता है। इसलिए नहीं कि आप परवाह नहीं करते बल्कि इसलिए कि वो परवाह नहीं करते।
  • यदि आप अपने अतीत को मरने नहीं देंगे, तो आपका अतीत आपको जीने नहीं देगा।

past

  • यदि आपको किसी को ये जताना पड़े कि आप उसके लिए सही हैं, तो ये जान लो कि वे आपके लिए सही नहीं हैं।
  • मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,
    जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
    जिसने खोला उसने पढा नही,
    जिसने पढा उसने समझा नही,
    और जो समझ सका वो मिला नही।
  • खुदा से मैने एक दुआ मांगी,
    दुआ मै अपनी माैत मांगी,
    खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँगा,
    पर ऊसका क्या करुँ जिसने तेरे जीने की दुआ मांगी।

emotional-quote-in-hindi

  • परछाई आपकी हमारे दिल मे है,
    यादे आपकी हमारी आँखों मे है,
    कैसे भुलाये हम आपको,
    प्यार आपका हमारी साँसों मे है।
  • खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
    जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
    कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऎसे,
    जिनसे कभी ना टुटनेवाला रिश्ता बन जाता है।

life-reality

  • जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
    वक़्त ने हालात बदल डाले,
    हम तो आज भी वही है जो कल थे,
    बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले।
  • कहना बहुत कुछ है,
    अलफाज भी जरा से कम है,
    खामोश सी तुम हो,
    गुमसुम से हम है।

quote-in-hindi

  • हमने ये तो नहीं कहा की,
    उनके लिए कोई दुआ ना मांगे.
    बस इतना कहते है की,
    दुआ में कोई उनको ना मांगे।
  • जो वक्त के साथ बदल जाये वो यार कैसा,
    जो ज़िन्दगी भर साथ न दे वो हमसफ़र कैसा,
    अक्सर लोग प्यार में कसमे खाते है,
    जो कसमों का मोहताज हो वो प्यार कैसा ?
  • सच्चे रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की,
    गलतियों को बर्दाश्त करने में है.
    क्युकी, बिना कमी के इंसान तलाश करोगे,
    तो अकेले रह जाओगे।
  • प्यार वो जो जज़्बात को समझे,
    मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे,
    मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले,
    पर अपना वो जो बिना कहे हर बात को समझे।

love-emotional-quote-in-hindi

  • किसी फ़क़ीर ने सच ही कहा है
    अपनी तक़दीर की आजमाइश ना कर,
    अपने गमो की नुमाइश ना कर,
    जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
    रोज रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर।
  • मेरे पास वक़्त नहीं है
    नफ़रत करने का उन लोगो से
    जो मुझसे नफ़रत करते है,
    “क्योंकि,
    मैं व्यस्त हूँ उन लोगो में
    जो मुझसे प्यार करते है।
  • उनका गुस्सा और मेरा प्यार
    एक जैसा है.
    क्योंकि न तोह उनका गुस्सा.
    कम होता है,
    और न मेरा प्यार।
  • प्यार करने से पहले
    खूब पैसा कमा लेना यारो
    क्योंकि गरीब का प्यार
    अक्सर चौराहे पर निलाम होता है।

money-importance-emotional-quote-in-hindi

  • ना 36 आएगी, ना 36 आने दूंगा,
    अगर तू मिली तो मम्मी को
    दूसरी भी ना लाने दूंगा।
  • कमाल के होते है वो लोग,
    जो आपकी आवाज सुनकर,
    आपकी ख़ुशी और उदासी,
    दोनों पहचान लेते है।
  • जहाँ कदर ना हो,
    वहाँ जाना फिजूल है..
    चाहे किसी का घर हो,
    चाहे किसी का दिल।

appreciate

Read Other Quotes :

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Emotional Quotes In Hindi ) पसंद आये होंगे।

अगर आपको हमारे Quotes ( Emotional Quotes In Hindi ) अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये कैसे लगे आपको हमारे Quotes।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment