Shayari

Emotional Shayari In Hindi – Emotional Shayari 

emotional-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Emotional Shayari In Hindi – Emotional Shayari

इस Post ( Emotional Shayari In Hindi ) में कुछ Emotional Shayari है।

  • मंजिल से गुमराह भी कर देते हैं लोग,
    हर किसी से रास्ता पूछना ठीक नहीं।

emotional-shayari-in-hindi-1

  • इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
    बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम हैं।
  • छोटी सी बात पर खुश होना मुझे आता था,
    पर बड़ी बात पर चुप रहना ज़िन्दगी ने सीखा दिया।
  • जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
    वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते।
  • खामोशियों की गूंज बड़ी गहरी होती है,
    दिल तो क्या पत्थर भी चीर देती है।

silence

  • बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
    कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे।
  • तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
    तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है।
  • टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
    किसी को लग ना जाए,
    इसलिए सबसे दूर हो गए।

emotional-shayari-in-hindi-2

  • तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
    तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।
  • छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशान करना,
    जब कोई अपना ही नहीं समझता,
    तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना।
  • नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
    बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है।

Hate

  • शिकायत तुझसे नही तेरे वक़्त से है,
    जो तुझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए।
  • लोग वक्त वक्त पे दिल तोड़ देते हैं,
    सोच रहे हैं हम कि,
    दिल रखना ही छोड़ देते हैं।
  • नाराज़गी दूर नहीं हुई हज़ारों बार मनाने पर,
    न जाने कैसा महबूब है अड़ गया है रुलाने पर।
  • इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस,
    वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज।

emotional-shayari-in-hindi-3

  • जायका अलग है हमारे लफ़्जो का,
    कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता।
  • रिश्तों को कभी धोखा मत दीजिए,
    पसंद न आये तो उसे पूर्ण विराम दे दीजिये।
  • पसंद तो हम भी आ जाते लोगो को,
    पर शक्ल हमारी अच्छी नहीं,
    और दिल किसी ने देखा नहीं।
  • हजारों फेरे लगाए थे मैंने,
    उसकी गली के साहब,
    कोई किस्मत वाला,
    सात फेरों में ले गया उसे।

emotional-shayari

  • कितना अच्छा लगता है जब कोई कहता है की,
    अपना ख्याल रखना मेरे लिए।
  • ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
    हमे सिर्फ़ हैं उनसे ना मिलने का गम।
  • थोड़ा वक्त मिले तो, बात कर लिया करो,
    धडकनों का क्या पता… कब रुक जाये।
  • नजरअंदाज करते हो, तो लो हट जाते हैं, नजरों से,
    इन्ही नजरों से ढूंढोगे, जब हम नजर नहीं आयेंगे।
  • ज़िन्दगी बोहुत खुबसूरत होती है सुना था मैंने,
    जिस दिन तुझे देखा यकीन भी हो गया।

shayari-in-hindi

  • यदि आप संबंध नहीं बचा सकते हैं,
    तो कम से कम अपने स्वाभिमान को बचाएं।
  • हो सके तो हमें भी माफ करना,
    कभी मेरे साथ भी इंसाफ करना।
  • देखा जाए तो जिनका मैं कुछ भी नहीं,
    वह मेरे सब कुछ है।

sad

  • जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
    जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं।
  • तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की,
    मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Emotional Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Emotional Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment