Status

Family Status In Hindi – Hindi Status For Family 

family-status-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Family Status In Hindi – Hindi Status For Family

इस Post ( Family Status In Hindi ) में Family Status है।

  • हर जरूरत पूरी कर देता है,
    लोगों से मेरे लिए लड़ लेता है,
    परिवार ही तो है,
    जो मुझे अपना कहता है।

family-status-in-hindi-1

  • दुनिया के लिए तो आप बस एक व्यक्ति है,
    लेकिन आप अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया है।
  • दुनिया से प्यार करना हो,
    तो शुरुआत अपने परिवार से कीजिए।
  • दौलत तो कोई भी इंसान कमा सकता है,
    लेकिन ख़ुशनसीब वही होता है,
    जो परिवार कमा लेता है।
  • दुनिया से धोखा मिलने के बाद ही,
    लोगों को अपने परिवार पर भरोसा होता है।

Trust on family

  • रोटी तो हर कोई कमाता है,
    लेकिन कुछ ही लोग रोटी,
    परिवार के साथ बैठ कर खाते है।
  • संसार में परिवार से बढ़कर कोई धन या दौलत नहीं है।
  • परिवार वह आँख है,
    जो रोते हुए भी साथ नहीं छोड़ती।
  • जिसके पास अच्छा परिवार होता है,
    उनकी ज़िंदगी सबसे अच्छे से कटती है।

family-status-in-hindi-2

  • जिस घर में सारा परिवार,
    साथ बैठकर भोजन करता है,
    वह घर स्वर्ग से कम नहीं होता।
  • भाई-बहन और माता-पिता का प्यार,
    इसे ही तो कहते हैं परिवार,
    इनके बिना अधूरा है मेरा संसार।
  • वास्तविक सुख का अनुभव
    केवल परिवार से ही मिलता है।
  • परिवार का मतलब है की,
    आपके पास आपकी परवाह करने वाले,
    आपके चाहने वाले लोग हैं।

Family-meaning

  • परिवार ही व्यक्ति की,
    पहली और आखिरी उम्मीद होती है।
  • अच्छे संस्कार किसी बाजार में नहीं मिलते,
    बल्कि ये सब तो परिवार की ही देन होती है।
  • मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत,
    सिर्फ बनाने वाले को पता होती है,
    तोड़ने वाले को नहीं।
  • राहत भी अपनो से मिलती है,
    चाहत भी अपनों से मिलती है,
    अपनों से कभी रूठना नहीं क्योंकि,
    मुस्कुराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है।

family-status-in-hindi-3

  • एक परिवार ही होता हैं जो हमें,
    सही – गलत की सही सीख बताता हैं।
  • जहां अंधेरा भी अपना सा लगे,
    उसी का नाम घर परिवार है।
  • हर इंसान की सबसे बड़ी ताकत,
    केवल उसका परिवार ही हैं।
  • परिवार वह सुरक्षा कवच हैं,
    जिसमें रहकर व्यक्ति,
    शांति का अनुभव करता हैं।

Family is protective shield

  • जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
    और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है।
  • दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,
    असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है।
  • लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
    पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है।

family-status-in-hindi-4

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment