गलती किसकी ? चित्रकार की या फिर गाँववालो की ? – Motivational Story
गाँव में एक चित्रकार रहता था । एक दिन उसने बहुत ही सुंदर Painting बनाई । उस चित्रकार को खुद की Painting बहुत पसंद आयी । उसको अपनी Painting में कोई भी कमी नजर नहीं आ रही थी । उसने सोचा की में ये Painting लोगो को दिखाऊंगा ।
अपनी Painting गाँव के लोगो को दिखाने के लिए उसने गाँव के बीचो बीच अपनी Painting लटका दी । उसने निचे एक Note भी लिखी और उस Note में ऐसा लिखा की अगर किसी को मेरी Painting में कोई भी कमी दिखाय दे तो वो उस जगह पर निशान लगा दे ।
उसे पूरा भरोसा था की मेरी Painting में कोई भी कमी नहीं निकालेगा । शाम को जब वो अपनी Painting देखने जाता है तब वो पुरे उत्साह के साथ रास्ते में चलता है क्योकि उसे अपनी Painting पर पूरा भरोसा था ।
लेकिन अपनी लगाई हुई Painting देखने के बाद वो चित्रकार बहुत ज्यादा दुखी हो जाता है । वो देखता है की उसकी पूरी Painting पर निशान लगे हुए थे । उसकी पेंटिंग पूरी तरह के ख़राब हो चुकी थी ।
वो ये देखकर बहुत परेशान हो जाता है । उसे अब समज में नहीं आ रहा था की अब वो क्या करे । उसे ये भी समज में नहीं आ रहा था की आखिर मेरी Painting में इतनी सारी कमी कैसे हो सकती है ।
चित्रकार दुखी होकर अपने घर वापिस जा रहा था तभी रास्ते में उसे अपना एक दोस्त मिलता है । वो उसे दुखी देखकर उससे दुःखी होने का कारण पूछता है । चित्रकार ने अपने दोस्त को ये सारी बात बताई ।
चित्रकार की बाते सुनकर उसका दोस्त जोर – जोर से हसने लगा और उसने कहा की ये तो बहुत ही छोटी समस्या है । इतनी छोटी बात में तुम इतना दुखी क्यों हो रहे हो ? चित्रकार ने कहा अब तुम ही मुझे बताओ में क्या करू ?
उसके दोस्त ने उसे कहा की तुम एक काम करो कल फिर से एक Painting बनाना और आज की तरह ही उसे गाँव के बीचो – बिच लगा देना और निचे Note में ऐसा लिखना की इस Painting में जिसको भी कमी दिखाय दे वो उसे सही कर देना ।
उस Painter ने अगले दिन ऐसा ही किया । शाम को जब उसने अपनी Painting देखी तो वो हक्का – बक्का रह गया । उसने देखा की मेरी Painting मेने जैसे Paint की थी वैसी ही है । किसी ने भी उसमे कोई Changes नहीं किये है ।
उसके दोस्त ने उसे कहा की किसी भी चीज़ में कमी निकालना तो बहुत आसान होता है लेकिन उसे दूर करना बहुत मुश्किल होता है । जब तुमने पहले Painting गांव के लोगो को दिखाय थी तब उसमे सभी को कमी नजर आ रही थी लेकिन जैसे ही तुमने अपनी कमी दूर करने की बात की तब तुम्हारी Painting में किसी को भी कमी नहीं दिखी ।
न्यूटन और उसका नौकर – Motivational Story In Hindi
ज्यादा सोचना – Motivational Story In Hindi
अतीत की बुरी यादे – Motivational Story In Hindi
दुसरो के काम में गलती ढूंढना आसान होता है लेकिन उस गलती को सुधारना काफी मुश्किल होता है । इस दुनिया में 99% लोग आपके काम में गलती ढूढ़ते रहते है लेकिन जब बात आती है उस गलती को सुधारने की तब सिर्फ 1% लोग ही उसे सुधारने में आपकी मदद करते है ।
ये सब देखकर वो चित्रकार अच्छी तरह से समज गया की किसी दूसरे में कमी निकालना आसान है लेकिन उस कमी को दूर करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है । उसने अपने दोस्त को भी ये बात समझाने के लिए धन्यवाद कहा ।
अक्सर हम दुसरो में कमी निकालते है लेकिन जब बात आती है उस कमी को दूर करने की तब हम पीछे हट जाते है । अब आपको सोचना है की आप वो 99% गलती ढूंढने वाले लोगो में आते हो या फिर वो 1% गलती को सुधारने वाले लोगो में आते हो ।
अगर आपको हमारी Story अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।