गलती – Short Story In Hindi
ये Story हमारी छोटी सी गलती पर लोग कैसा Reaction देते है उसके बारे में है ।
एक दिन आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चो के English Teacher ने क्लास में आते ही Blackboard पर लिखना शुरू कर दिया ।
7 × 1 = 6
7 × 2 = 14
7 × 3 = 21
7 × 4 = 28
7 × 5 = 35
7 × 6 = 42
7 × 7 = 49
7 × 8 = 56
7 × 9 = 63
7 × 10 = 70
ये देखकर सभी बच्चे आश्चर्य में पड गए । सारे बच्चे ये सोच रहे थे की आखिर ये Teacher आज English जी जगह पर Maths क्यों पढ़ा रहे है ! और वो भी 7 का Table हमें क्यों पढ़ा रहे है , हम सभी Students को तो पहले से ही 7 का Table आता है !
बाद में Teacher के बोर्ड पर लिखने के बाद सभी Students देखते है की Teacher ने तो पहली लाइन ही गलत लिखी है । वे सभी जोर – जोर से हसने लगते है और आपस में बाते करने लगते है ।
Teacher ये सब देख रहे थे । वो अब Students को बताते है की बच्चो मेने जान बूझकर ये गलती की है । में आप सब जो आज एक प्रेरक पाठ पढ़ाने वाली हु ।
मेने 9 लाइन सही लिखी पर आप में से किसी ने भी मेरी प्रशंसा नहीं की लेकिन मैंने एक ही लाइन गलत लिखी और आप सब लोग मेरा मजाक उड़ाने लगे ।
बच्चो जब हम सही काम कर रहे होते है तभी कोई हमारी प्रशंसा नहीं करता है लेकिन अगर हम एक भी काम गलत कर दे तो लोग हमारा मजाक उड़ाने लगते है ।
लोग हमेंशा हमारी गलती का ही इंतजार करते रहते है । लोगो की वजह से हमें कभी भी अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए बल्कि हमारे मनोबल को और भी मजबूत बनाना चाहिए ।
अच्छा और बुरा – Inspirational Story In Hindi
बड़ी सोच – Short Story In Hindi
जिंदगी का सच भी यही है । लोग हमारे बारे में अच्छा सुनने पर शक करने लगते है और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं ।
- जब गलती खुद की होती है तो लोग वकील बन जाते है और जब दुसरो की गलती हो तो सीधे जज बन जाते है ।
- People become lawyers when the fault is their own, and when others make mistakes, they become judges directly.
ये Story से हमें यही सीख मिलती है की हमें किसी इंसान की गलती पर मजाक नहीं उड़ाना चाहिए क्योकि हमारी 2 मिनट की हसी किसी का आत्मविश्वास गिरा देती हैं । अगर हमारी किसी Mistake पर लोग हसे तो हमें अपना आत्मविश्वास टिकाये रखना चाहिए ।
क्योकि लोग अक्सर “अपनी गलती पर वकील बन जाते है और जब कोई दूसरा गलती करे तो सीधे जज बन जाते है ” ।
अगर देखा जाए, तो यह केवल कहानी नहीं है, बल्कि वास्तविकता है ।
अगर आपको हमारा Article अच्छा लगा हो तो अपने Friends के साथ भी Share कीजिये और Comment में बताये की कैसा लगा आपको ये Article ।
Good one…