Shayari

Girl Impress Shayari In Hindi 2 Line – Girl Impress Shayari

girl-impress-shayari-in-hindi-2-line
Written by Abhishri vithalani

Girl Impress Shayari In Hindi 2 Line – Girl Impress Shayari

इस Post ( Girl Impress Shayari In Hindi 2 Line ) में कुछ Girl को Impress करने के लिए Shayari है।

  • दिल करता है, तुम पर ऐसा पासवर्ड लगाऊं,
    कोई तुम्हें देखें भी तो, OTP मेरे पास आएं।

girl-impress-shayari-in-hindi-2-line-1

  • गुस्सा करने के बाद भी Care करना,
    यही तो होता है सच्चा प्यार।
  • नज़रों को तो बहुत पसंद आई होगी,
    लेकिन दिल को सिर्फ तु पसंद आई।

true-love

  • सारी मोहब्बत एक तरफ और,
    दोस्ती से शुरू हुई मोहब्बत एक तरफ।
  • वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लिया हजारों के बीच,
    मेरी जान ‘आँखों’ से ही इश्क़ हुआ था हजारों के बीच।
  • करनी है खुदा से दुआ, तेरे सिवा कुछ ना मिले,
    तू मिले तो मिले जिंदगी, वरना कुछ ना मिले।
  • अच्छा सुनों… जुड़े तो हम सबसे हैं,
    पर डूबे सिर्फ तुम में हैं।

girl-impress-shayari-in-hindi

  • मेरी ज़िन्दगी का सबसे,
    खूबसूरत हिस्सा हो तुम।
  • तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है,
    क्या कहे यही तो हमारी जान है।
  • सारी दुनिया की मुलाकाते एक तरफ,
    तेरे साथ बैठना और तुझे देखना एक तरफ।
  • काश उनकी जुबां पर भी ये बात आ जाय,
    मै पसंद करता हूं उन्हें ये खयाल आ जाय।
  • कुछ लोग किस्मत से मिलते हैं,
    बस उनसे मुलाकात देर से होती है।

destiny

  • दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है,
    वरना मुलाक़ात तो हजारों से होती है।
  • उनकी तारीफ में सारे लफ़्ज़ कम हे,
    उनके सामने तो चाँद सितारे भी कम हे।
  • हमारी मुस्कुराहट तब और भी खुबसूरत होती है,
    जब मुस्कुराने की वजह हमारे साथ होती है।
  • पूरा हक़ है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर,
    में ना पुछु मुझे फिर भी सब बताया कर।
  • वक़्त कितना भी बदल जाए,
    मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी।

girl-impress-shayari-in-hindi-2-line-new

  • जितना ये समुंदर गहरा है,
    उतना मेरे दिल पे तेरा पहरा है।
  • आप जब सामने से गुज़र जाते है,
    मेरे दिल के अरमान उभर आते है।
  • तू ही मेरा प्यार है तू ही मेरी बंदगी,
    तू ही मेरा ख्वाब है तू ही मेरी ज़िन्दगी।
  • ना चाँद चाहिए, ना ये फलक चाहिए,
    मुझे तो बस तुम्हारी झलक चाहिए।

girl-impress-shayari

  • इतनी तो मेरी भी फ़िक्र नहीं करता ये दिल,
    जितनी फ़िक्र तेरी करने लगा है।
  • मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
    मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है।
  • तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
    साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।

impress-shayari-in-hindi

Read other Shayari : 

Read Quotes :

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Girl Impress Shayari In Hindi 2 Line ) पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari ( Girl Impress Shayari In Hindi 2 Line ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment