Shayari

Gulzar Shayari In Hindi – Gulzar Shayari

gulzar-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Gulzar Shayari In Hindi – Gulzar Shayari

इस Post ( Gulzar Shayari In Hindi ) में कुछ Gulzar की Shayari है।

  • कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है,
    कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।

life-shayari

  • हम समझदार भी इतने हैं की उनका झूठ पकड़ लेते हैं,
    और उनके दीवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है।
  • मैंने मौत को देखा तो नहीं,
    पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी।
    कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,
    जीना ही छोड़ देता हैं।
  • दर्द हल्का है साँस भारी है,
    जिए जाने की रस्म जारी है।

gulzar-shayari-in-hindi-1

  • वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी,
    हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते,
    वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी।
  • आप के बाद हर घड़ी हम ने,
    आप के साथ ही गुज़ारी है।
  • तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल जाता हूँ,
    तेरी चाहत में अक्सर, सभँलना भूल जाता हूँ।

forget

  • कुछ अलग करना हो तो,
    भीड़ से हट के चलिए,
    भीड़ साहस तो देती हैं,
    मगर पहचान छिन लेती हैं।
  • अच्छी किताबें और अच्छे लोग,
    तुरंत समझ में नहीं आते हैं,
    उन्हें पढना पड़ता हैं।
  • थोड़ा सा रफू करके देखिए ना,
    फिर से नई सी लगेगी,
    जिंदगी ही तो है।

gulzar-shayari-in-hindi-2

  • मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिए,
    तुम्हें वो कबूल क्यों नहीं जो मैं हूं।
  • बहुत अंदर तक जला देती हैं,
    वो शिकायते जो बया नहीं होती।
  • एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
    दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं।
  • तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
    जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।

pain has subsided

  • मिलता तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में,
    बस हम गिनती उन्ही की करते है,
    जो हासिल न हो सका।
  • दिल के रिश्ते ‍‍‍ हमेशा किस्मत से ही बनते है,
    वरना मुलाकात तो रोज हजारों 1000 से होती है।
  • बहुत मुश्किल से करता हूं,
    तेरी यादों का कारोबार मुनाफा कम है,
    पर गुज़ारा हो ही जाता है।

gulzar-shayari-in-hindi-3

  • यूं तो ऐ जिंदगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
    मगर दर्द जब दर्ज करने पहुंचे तो कतारें बहुत थी।
  • खुद की कीमत गिर जाती है,
    किसी को कीमती बनाने की चाह में।
  • तस्वीरें लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब,
    आईने गुजरा हुआ वक्त नहीं बताया करते ।
  • एक ना एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल,
    ठोकरें ज़हर तो नहीं जो खा कर मर जाऊंगा।

Destination

  • इतनी सी ज़िन्दगी है पर ख्वाब बहुत है,
    जुर्म तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है।
  • जो चाहे हो जाए वह दर्द कैसा और,
    जो दर्द को महसूस ना कर सके वो हमदर्द कैसा।
  • उसने एक ही बार कहा दोस्त हूं,
    फिर मैंने कभी नहीं कहा व्यस्त हूं।
  • कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ़,
    किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे।
  • ज़िन्दगी का हर पल कुछ ऐसा रहे की मर कर भी अमर रहे।
  • ज्यादा वो नहीं जीता जो ज्यादा सालों तक ज़िंदा रहता है,
    बल्कि ज़्यादा वो जीता है जो ख़ुशी से जीता है।

happiness

  • पहले लगता था तुम ही दुनिया हो,
    अब लगता है तुम भी दुनिया हो।
  • आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
    जो अपना होता है वो रोने ही कहां देता है।
  • मुझे खौफ कहां मौत का,
    मैं तो जिंदगी से डर गया हूं।
  • सोचता हूँ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ,
    इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी।

gulzar-shayari-in-hindi-4

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Gulzar Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Gulzar Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment