ज्ञान का आभाव – Short Inspirational Story In Hindi
ज्ञान के आभाव की बजह से कई बार ग़लतफहमी का शिकार बनकर हम अपने करीबी और पारिवारिक लोगो के साथ रिश्ते बिगड़ देते है। बाद में हमें पता चलता है की हमरी ग़लतफहमी के कारन ये सब हुआ है तब तक तो बहुत देर हो गयी होती है। इसलिए समय रहते ही सच का जानना बहुत जुरूरी होता है। ये कहानी (ज्ञान का आभाव – Short Inspirational Story In Hindi) भी उसी के बारे में है।
एक बार एक सुनार की मृत्यु के बाद उसका खानदान मुसीबत में पड़ गया। उस पुरे परिवार को अब भोजन के भी लाले पड़ने लगे। एक दिन उस मृत सुनार की पत्नी ने अपने बेटे को नीलम का एक हार देकर कहा की बेटा इसे अपने चाचा की दुकान पर लेकर जाओ। चाचा से कहना की ये बेचकर कुछ पैसे दे दो।
बेटा वह हार लेकर अपने चाचा के पास गया। चाचा ने उस हार को अच्छी तरह से देखा और उसे पलटकर भी देखा फिर परखकर कहा की, बेटा माँ से कहना की अभी मार्किट में बहुत मंदी है, उन्हें कहना की थोड़ा रूककर बेचे तो इसके अच्छे दाम आएंगे।
फिर चाचा ने उस बच्चे को थोड़े से रूपये हाथ में दिए और कहा की कल से तुम मेरे दुकान पर आकर बैठना। अगले दिन से वो लड़का रोज चाचा के दुकान पर जाकर बैठने लगा। कुछ ही दिनों में तो वह लड़का बड़ा माहिर बन गया।
एक दिन उसके चाचा ने कहा बेटा अपनी माँ से वो हार लेकर आना और माँ से कहना की अब Marketमें बहुत तेजी है, इसलिए उस हार के अब अच्छे दाम मिल जायेगे।
दूसरे दिन जब माँ से हार लेकर लड़के ने परखा तो उसने पाया की वह हार तो नकली है। फिर उस लड़के ने हार को घर पर ही छोड़ दिया और वह दूकान लौट आया।
- एक कदम अपने लक्ष्य की ओर – Short Motivational Story In Hindi
- कुदरत के दो रास्ते – Short Inspiring Story In Hindi
- योगदान – Short Motivational Story In Hindi
- अपेक्षा- Short Motivational Story In Hindi
लड़के को उसके चाचा ने पूछा की बेटा तुम वह हार नहीं लाये? लड़के ने कहा चाचा वह हार तो नकली था। तभी चाचा ने कहा जब तुम पहली बार उस हार को लेकर आये थे तो उस वक्त अगर मेने उसे नकली बता दिया होता तो तुम सोचते की आज जब हमारे पर बुरा वक्त आया तो चाचा हमारी चीज़ को भी जाली बताने लगे।
आज जब तुम्हे खुद ज्ञान हो गया है तो तुम्हे पता चल गया की हार नकली है।
सच तो यही है की ज्ञान के बगैर इस दुनिया में ऐसे ही ग़लतफहमी का शिकार होकर पारिवारिक और बेहद करीबी के रिश्ते बिगड़ जाते है। इसलिए किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए ज्ञान का होना बहुत जरुरी है क्योकि ज्ञान के आभाव की बजह से बहुत बार हम ग़लतफहमी का शिकार बनते है। इसलिए समय रहते ही सच का जानना बहुत जुरूरी होता है।
अगर आपको हमारी Story (ज्ञान का आभाव – Short Inspirational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।