ज्ञानी पंडित – Moral Story In Hindi
एक ज्ञानी पंडित था । गांव के सभी लोग उस पंडित के पास अपनी समस्या लेकर आते थे । सभी को उस पंडित पर भरोसा था की वो जरूर हमारी समस्या का हल लाएंगे । वो ज्ञानी पंडित भी हर वक्त लोगो की समस्या का समाधान करते थे ।
एक दिन एक आदमी उस ज्ञानी पंडित के पास अपनी समस्या लेकर आता है । वो पंडित से कहता है की मेरे साथ ही हंमेशा बुरा होता है । पंडित उससे पूछते है की तुम्हारे साथ ऐसा क्या हुआ ? वो पंडितजी को बताता है की मुझे बहुत मुश्किल से एक जॉब मिली थी और वो भी चली गयी । पंडितजी उसको कहते है की चिंता मत करो तुम्हे उससे भी अच्छी जॉब मिल जाएगी ।
कुछ दिन के बाद वो आदमी फिर से उस ज्ञानी पंडित जी के पास जाता है और उनसे कहता है की मेरे साथ फिर बुरा हुआ । अब पंडितजी उनसे पूछते है की ऐसा क्या हुआ ? तुम इतने चिंतित क्यों हो ? वो आदमी फिर से वही समस्या पंडितजी को बताता है और कहता है की मेरी जॉब फिर से चली गयी ।
शार्क का चारा – Moral Story In Hindi
पंडितजी उस आदमी को एक चुटकुला सुनाते है । वो आदमी को ये चुटकुला अच्छा लगता है और वो जोर जोर से उस चुटकुला पर हसने लगता है । कुछ ही मिनट के बाद पंडितजी वो ही चुटकुला उस आदमी को दूसरी बार सुनाते है , इस बार वो आदमी पहले से थोड़ा कम हसता है ।
उसके बाद पंडितजी उस आदमी को वो ही चुटकुला तीसरी बार सुनाते है । इस बार वो आदमी उस चुटकुले पर थोड़ा सा भी नहीं हसता है । वो पंडितजी को कहता है की आप ये क्या कर करे हो ? आप बार बार क्यों एक ही चुटकुला सुनाते हो ? अब मत सुनाए मुझे मजा नहीं आ रहा है ।
पंडितजी उसको समजाते हुए कहते है की जब तुम एक ही मजाक पर बार-बार हँस नहीं सकते हो तो फिर हमेशा एक ही समस्या के बारे में क्यों रो रहे हो ?
- You can’t laugh at the same joke over and over. So why are you always crying about the same problem?
पंडितजी की बात सुनकर उस आदमी को पता चल गया की पंडितजी उसे क्या कहना चाहते है और वो पंडितजी का आभार मानता है और उनसे कहता है की आप सही कह रहे हो ।
Moral : चिंता करने से आपकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, यह सिर्फ आपका समय और ऊर्जा बर्बाद करेगा। उससे बेहतर यही है की आप चिंता करना छोड़ दे और समस्या का समाधान कैसे होता है उस पे ध्यान दे ।
अगर आपको हमारी Story अच्छी लगी हो तो अपने Friends के साथ भी Share कीजिये और Comment में बताये की कैसी लगी आपको ये Story ।
better work mam