हाथी की मानसिकता – Hindi Motivational Story
कई बार हम अपने दिमाग में कुछ बाते बैठा देता है जैसे की में ये नहीं कर पाउँगा , मुझसे ये काम तो होगा ही नहीं । हम अपनी मानसिकता ही Negative बना देते है और इसकी वजह से जो काम हम कर सकते है और जो हमें करना चाहिए वो भी हम नहीं कर पाते है । ये कहानी ( हाथी की मानसिकता – Hindi Motivational Story ) में भी ऐसा ही कुछ होता है ।
एक व्यक्ति कही से गुजर रहा था तभी उसने सड़क के किनारे बंधे एक हाथी को देखा । वो व्यक्ति वही रुक जाता है और देखता है की हाथी के पैर में एक रस्सी बंधी हुई है । उस व्यक्ति को ये देखकर बहुत आश्चर्य हुआ की हाथी जैसा विशालकाय जानवर लोहे की जंजीरों की जगह सिर्फ एक छोटी सी रस्सी से बंधा हुआ है ।
हाथी चाहे तो इस रस्सी के बंधन को तोड़ कर कहीं भी आसानी से जा सकता था लेकिन किसी वजह से वो ऐसा नहीं कर रहा था । हाथी इस रस्सी के बंधन को तोड़ कर क्यों कही नहीं जा रहा है , ये जानने में उस व्यक्ति को बड़ी दिलचस्पी हुई । उस व्यक्ति ने पास में खड़े महावत से पूछा ही लिया की ये हाथी क्यों इतना शांत खड़ा है और क्यों वो भागने का प्रयास नही कर रहा है ?
महावत ने कहा , जब ये हाथी छोटा था तभी से उसे इस रस्सी से बाँधा जाता है , उस समय इनके पास इतनी शक्ति नहीं थी की वो इस बंधन को तोड़ पाए । उसने तब इस रस्सी को तोड़ने की बहुत कोशिश की थी किन्तु वो हर बार असफल रहा ।
बार – बार प्रयास करने पर भी रस्सी ना तोड़ पाने के कारण उन्हें धीरे-धीरे यकीन हो गया की वो इस रस्सी को नहीं तोड़ पायेगा । अब जब ये हाथी बड़ा हो गया है तभी भी उसको ये यकीन है की वो इस रस्सी को कभी नहीं तोड़ पायेगा ।
चिल्लाओ मत – Short Story In Hindi
Motivational Story In Hindi With Moral – छोटी शरारत की बड़ी सीख
Inspirational Short Story In Hindi – मन की सुंदरता
वो व्यक्ति आश्चर्य में पड़ गया कि ये ताकतवर जानवर सिर्फ इसलिए अपना बंधन नहीं तोड़ सकता है क्योंकि वो इस बात में यकीन करता है की वो ये नहीं कर पाएगा ।
इस हाथी की तरह हम भी अपनी पहले मिली असफलता के कारण ये मान लेते है कि अब हमसे ये काम हो ही नहीं सकता और अपनी ही बनायीं हुई मानसिकता के कारण जंजीरों में जकड़ कर अपना पूरा जीवन गुजार देते हैं ।
असफलता जीवन का एक हिस्सा जरूर होता है लेकिन हमें लगातार प्रयास करने से ही सफलता मिलती है । अगर आप लोग भी ऐसे किसी बंधन में बंधें हैं जो आपको अपने सपने सच करने से रोक रहा है तो उसे तोड़ दीजिये क्योकि आप हाथी नहीं इंसान हैं ।
अगर आपको हमारी Story ( हाथी की मानसिकता – Hindi Motivational Story ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।
Amazing story. Keep sharing.