Quotes

Hanuman Quotes In Hindi – Hanuman Quotes

hanuman-quotes-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Hanuman Quotes In Hindi – Hanuman Quotes

इस Post ( Hanuman Quotes In Hindi ) में कुछ Hanuman Quotes है।

  • दुनिया की रचना जो करें कहते उसे भगवान हैं,
    दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे वही तो हनुमान है।

hanuman-quotes-in-hindi-1

  • दुख और कष्टों का नाश होता है,
    जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
    प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
    सब संकट का विनाश होता है।
  • हनुमान का नाम है कलयुग में महान,
    कोई भी संकट आए भारी,
    हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।
  • विश्वास में जिसके जीत है फिर क्यों लगाए अनुमान,
    भक्त वह निर्भय है जिसका ईश्वर है हनुमान।
  • दुनिया को रचने वाले भगवान कहे जाते हैं,
    संकट विपदा हरने वाले हनुमान कहे जाते हैं,
    स्वर्ग में भी करते देवता जिसका अभिनंदन,
    ऐसे हनुमान जी का भक्त करते सदैव वंदन।
  • जीवन में ना कोई संकट आवे,
    तू ही तो है बस एक महान,
    बजरंग रखना मेरा ध्यान।

hanuman-quotes-in-hindi-2

  • जिनको श्रीराम का वरदान है,
    गदाधारी जिनकी शान है,
    बजरंगी जिनकी पहचान है,
    संकट मोचन वह हनुमान है।
  • कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
    प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।

hanuman ji

  • शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
    आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
    रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
    जब देखा उसने “महावीर” के दीवाने आए हैं।
  • दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमें रुलाने की,
    मगर पवन पुत्र ने जिम्मेदारी उठा रखी है हमें हँसाने की।

trust

  • मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं, जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं,
    मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं, दिमाग गरम हैं बस बाकी सब, मेरे बजरंगबली का करम हैं।
  • बस नाम लेते रहो राम का, साथ मिलता रहेगा हनुमान का।
  • बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
    दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है।
    राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
    इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
  • फिक्र करना ही क्यों, फिक्र से होता हैं क्या,
    भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्या।

quotes-in-hindi

  • जला दी लंका रावण की,
    मैया सीता को लाये तुम,
    पड़ी जब मुश्किल राम में,
    लक्ष्मण को बचाए तुम,
    अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
    अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।
  • निराश मन में आशा तुम जगाते हो,
    राम जी के नाम को सबको सुनाते हो।
    पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
    नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।

Read Other Quotes :

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Hanuman Quotes In Hindi ) पसंद आये होंगे।

अगर आपको हमारे Quotes ( Hanuman Quotes In Hindi ) अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये कैसे लगे आपको हमारे Quotes।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment