हताशा भरी बातें – Short Moral Story In Hindi
कई बार हम जीवन में असफल इसलिए होते है क्योकि हम लोगो की हताशा भरी नकारात्मक बातें सुनते है। इस कहानी ( हताशा भरी बातें – Short Moral Story In Hindi ) में भी कुछ ऐसा ही होता है। हमारे लिए बेहतर यही होता है की हम लोगो की नकारात्मक बाते ना सुने और अपना काम हो सके उतना बेहतर करते है। ऐसा करने से हमें सफलता जल्दी से मिल सकती है।
एक बार एक सीधे पहाड़ को चढ़ने की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगियों को पहाड़ पर चढ़ते देखने के लिए बहुत भीड़ जमा हो गई। हर कोई यही कह रहा था की यह तो बहुत सीधी चढ़ाई है, इसपर चढ़ना तो नामुमकिन है।
कुछ प्रतियोगी यह सुनकर ऊपर चढ़े ही नहीं, तो कुछ थोड़ा ऊपर जाकर गिर गए और फिर प्रयास नहीं किया। उन्हें देख लोग और जोर से कहने लगे की यह प्रतियोगिता कोई नहीं जीत सकता क्योकि इस पहाड़ पर चढ़ना असंभव है।
ये सब सुनकर बचे हुए प्रतियोगी भी हताश हो गए। लेकिन उन्ही के बिच एक प्रतियोगी बार – बार गिरने पर भी कोशिश करता रहा और अंत में वह उस सीधे पहाड़ पर चढ़ गया।
उसे विजेता घोषित किया गया। वहा खड़े कुछ लोगो ने उससे पूछा की तुमने यह असंभव काम कैसे किया? तुम्हारी सफलता का राज क्या है? लेकिन उस प्रतियोगी ने किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।
आपको क्या लगता है? उस प्रतियोगी ने कैसे इतनी कठिन और असंभव चढ़ाई पूरी की होगी?
- किसी को हल्के में न ले – Short Moral Story In Hindi
- ईर्ष्या का फल – Short Story In Hindi
- हिम्मत – Short Moral Story In Hindi
- रस्सी और पर्वतारोही – Short Moral Story In Hindi
इतने में ही पीछे से एक आवाज आई, अरे उससे क्या पूछते हो… वह तो जन्म से ही कुछ सुन नहीं सकता।
इस प्रतियोगी ने चढ़ाई सिर्फ इस वजह से पूरी की क्योकि उसने लोगो की हताशा भरी नकारात्मक बातो को नहीं सुना था। उसने केवल एक बात ही ध्यान में रखी थी की उसे ये चढ़ाई करनी है। इसलिए वो अपने काम में जल्द से सफल हो गया।
दूसरी तरफ दूसरे कई सारे लोगो में वो चढ़ाई पूरी करने की काबिलियत थी लेकिन उन सभी ने लोगो की हताशा भरी नकारात्मक बातो को सुना और अपने काम में ध्यान ही नहीं दिया। इस वजह से वो सब ये चढ़ाई पूरी नहीं कर पाए।
इस प्रतियोगी की तरह ही अगर आपको अपनी जिंदगी में सफल होना है तो सबसे पहले तो आपको दुसरो की हताशा भरी नकारात्मक बातो को अनसुना करना पड़ेगा। ऐसा करने से आप में अपनी सफलता के रास्ते पे चलने की ओर भी ताकत बढ़ेगी और आप सफल हो जाओंगे।
Moral : सफलता पाने के लिए हताशा भरी नकारात्मक बातो को अनसुना करना ही बेहतर है।
अगर आपको हमारी Story ( हताशा भरी बातें – Short Moral Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।