हीरे की परख – Motivational Story In Hindi
कुछ लोग कांच के टुकड़े जैसे होते है जैसे की दुःख और तकलीफो के आ जाने पर घभरा जाते है और गर्म हो जाते है , और कुछ लोग हीरे के समान होते है चाहे कितनी भी परेशानी क्यों ना आ जाये पर अपने मन को हमेशा शांत रखते है । ये कहानी ( हीरे की परख – Motivational Story In Hindi ) भी इसी के बारे में है ।
एक दिन एक राजा का दरबार लगा हुआ था । सर्दी के दिन थे इसलिए राजा का दरबार खुले में लगा हुआ था । राजा की सारी प्रजा सुबह की धुप में बैठी हुई थी । राजा के सिहासन के सामने एक साही मेज रखी हुई थी और उस पर कुछ कीमती चीज़े भी रखी हुई थी ।
उस समय राजा के दरबार में एक व्यक्ति आया और उसने राजा से कहा की मेरे पास दो वस्तु है और में हर राज्य के राजा के पास जाता हु और अपनी दोनों वस्तुओ को उनके सामने रखता हु पर कोई भी उसे परख नहीं पाता है । में विजेता बन कर घूम रहा हु ।
अब में आपके राज्य में आया हु । राजा ने उसे थोड़ा ओर अपने करीब बुलाया और उनसे पूछा की वो दो कौनसी वस्तुए है ? उस व्यक्ति ने वो दोनों वस्तुए राजा के उस कीमती मेज पर रख दी । वो दोनों वस्तुए दिखने में एक समान थी । उनका आकर , रूप रंग सब कुछ एक जैसा ही था ।
राजा ने देख कर कहा की ये दोनों वस्तुए तो एक समान है । तभी उस व्यक्ति ने कहा की हां देखने में ये दोनों एक समान है पर वास्तव में ये दोनों बिलकुल अलग है । इनमे से एक बहुमूल्य हीरा है और दूसरा कांच का टुकड़ा है । लेकिन दोनों देखने में एक जैसी ही लगती है इसलिए आज तक इन्हे कोई परख नहीं पाया है ।
उस व्यक्ति ने राजा से कहा की आप में से कोई मुझे ये बता दो की इनमे से बहुमूल्य हीरा कौन सा है और कांच कौन सा है तो में हार मान लूंगा और में बहुमूल्य हीरा आपके राज्य की तिजोरी में जमा करवा दूंगा । किन्तु शर्त ये है की कोई भी उसे पेहचान नहीं पाया तो आपको इस हीरे की जो कीमत है वो मुझे देनी होगी ।
राजा ने कहा में तो उसे नहीं परख पाउँगा । राजा के जो मंत्री थे , वजीर थे , जो सभा में उपस्थित थे वो सब ने उसे परखने से इंकार कर दिया । क्योकि अगर किसी ने गलत उत्तर दिया तो उससे राजा का मान भंग हो जायेगा । कोई भी व्यक्ति उन दोनों वस्तुओ के बिच में क्या अंतर था वो परख ही नहीं पाया ।
थोड़ी देर के बाद राजा की सभा में थोड़ी हल चल हुई और एक अँधा आदमी हाथ में लाठी लेकर आ रहा था उसने कहा मुझे राजा के पास ले चलो । मेने सारी बाते सुनी है और ये भी सुना है की कोई भी उस दो वस्तु में से हिरा कौन सा है ये परख नहीं पाया है । आप मुझे भी एक अवसर दीजिये ।
एक आदमी के सहारे वो अँधा आदमी राजा के पास पंहुचा । उस अंधे आदमी ने राजा के कहा की में तो जन्म से अँधा हु पर फिर भी में एक मौका लेना चाहता हु जिससे में भी एक बार अपनी बुद्धि को परख सकू । हो सकता है मैं सफल भी हो जाऊ और यदि में सफल ना हुआ तो आप तो पहले से ही हारे हुए है ।
राजा को लगा की मुझे इसे एक अवसर देना चाहिए और उन्होंने उस व्यक्ति से कहा की अच्छा ठीक है में तुम्हे एक अवसर देता हु । उस अंधे आदमी को दोनों चीज़े छुआ दी गयी और उनसे पूछा गया की इन में से हीरा कौन सा है और कांच कौन सा है ?
उस अंधे आदमी ने एक क्षण में बता दिया की ये हीरा है और ये कांच है । जो आदमी इतने सारे राज्यों को जित कर आया था वो नतमस्तक हो गया और बोला की आपने बिलकुल सही पहचान की है । धन्य हो आप ! में ये हीरा आपके राज्य की तिजोरी में दे रहा हु ।
सब लोग बहुत खुश हो गए और जो आदमी आया था वो भी खुश हो गया की आखिर कोई तो परखने वाला मिला । उस आदमी ने , राजा ने और सभा में हाजिर सभी व्यक्ति ने उस अंधे आदमी से पूछा की आखिर तुमने कैसे पता किया की हीरा कौन सा है और कांच कौन सा है ?
संगठन की ताकत – Motivational Story In Hindi
बिल गेट्स और अखबार बेचने वाला – Moral Story In Hindi
सबसे अच्छा कौन ? – Motivational Story In Hindi
उस अंधे आदमी ने कहा की सीधी सी बात है , हम सब लोग धुप में बैठे हुए है , मेने दोनों को छुआ , जो ठंडा था वो हीरा था और जो गर्म हो गया था वो कांच था ।
ये कहानी हमारी जिंदगी से जुडी हुई है । हमारी जिंदगी में भी दुःख , तकलीफ और परेशानिया आती रहती है । लेकिन उन सारी तकलीफो और परेशानियों में भी जो इंसान ठंडा रहता है , जो इंसान खुश रहता है वो इंसान हीरे के समान होता है । लेकिन जो इंसान दुखो के आ जाने पर घभरा जाता है , बहुत ज्यादा दुखी हो जाता है और टूट जाता है , गर्म हो जाता है वो इंसान कांच के समान होता है ।
अगर आप ये चाहते हो की आप की कीमत हीरे के समान हो तो दुःख और तकलीफो के आने पर कांच के टुकड़े के समान कभी भी गर्म मत होना बल्कि हीरे के समान आप हमेशा शीतल रहना ।
अगर आपको हमारी Story ( हीरे की परख – Motivational Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।