Shayari

Intezar Shayari In Hindi – Hindi Shayari For Intezar 

intezar-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Intezar Shayari In Hindi – Hindi Shayari For Intezar

इस Post ( Intezar Shayari In Hindi ) में कुछ Intezar की Shayari है।

  • मिलने का मज़ा अक्सर इंतज़ार के बाद ही आता है।
  • कभी कभी एक दिन का इंतज़ार सालों जैसा लगता है।

intezar-shayari-in-hindi-1

  • दो तरह के आशिक होते है,
    एक हासिल करने वाले और दूसरे इंतज़ार करने वाले।
  • जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे,
    वही अक्सर नहीं आते।
  • जीवन भर लोग जिस चीज का इंतज़ार करते है,
    वह चीज ही मौत है।
  • स्वयं लाखों लोगों से मिलें,
    पर कभी किसी के इंतज़ार में समय ना गवाएं।

never-wait

  • अभी अपने आप से नाखुश हूँ,
    तभी तो अपने आने वाले अपने आप के इंतज़ार में हूँ।
  • संभव ना हो तो साफ मना कर दें,
    पर किसी को अपने लिए इंतज़ार ना कराएं।
  • कोई आपको अपने से भी ज़्यादा तब अपना लगने लगता है,
    जब उस से मिल कर भी आपका इंतज़ार खत्म नहीं होता।
  • तुझे ना हासिल कर के भी ये सुकून तो रहा,
    कम से कम तेरे इंतज़ार में समय तो नहीं गवायाँ।

intezar-shayari-in-hindi-2

  • इंतज़ार में जो मज़ा है,
    वो दीदार में कहाँ।
  • हर इंतज़ार में एक उम्मीद छुपी होती है।
  • इंतज़ार बहुत जरुरी है,
    मंज़िल हासिल करने के लिए।

Destination

  • किसी के इंतज़ार में वक्त ज़ाया ना करें,
    या तो इश्क़ करें,
    या तो अपने काम से इश्क़ करें।
  • उसने कहा सही घड़ी आने पे सब कुछ बयाँ कर दूंगा,
    उस सही घड़ी का इंतज़ार अब तक है।
  • लाख कोशिशें की तुझसे मुलाकात की,
    पर मेरा इंतजार अधूरा ही रहा।

wait-shayari

  • कुछ इस क़दर उसने रिश्ता निभाया,
    कभी न लौट आने की क़सम देकर,
    बस उम्रभर इंतज़ार किया।
  • एक तरफ है खामोशी, एक तरफ इंतज़ार है,
    फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है।
  • इंतज़ार भी उसका जिसे आना नहीं है,
    रात गुजारने का और कोई बहाना भी नही है।
  • वक़्त गुज़ार लिया मैंने,
    इंतज़ार को हरा दिया मैंने,
    तू सामने है यह सोचकर,
    चांद को गले लगा लिया मैंने।
  • दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
    न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है।

intezar-shayari-in-hindi-3

  • दिल के दरवाजे पे दीये जलाए बैठे हैं,
    अब तो लौट आओ तुम्हारे इंतजार में,
    खुद को भुलाए बैठे हैं।
  • बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले,
    लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले।
  • हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
    उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।

wait a little

  • इंतज़ार के इन लम्हों में,
    ज़माना ना जीत जाए,
    इंतज़ार करते-करते कहीं,
    ज़िन्दगी ना बीत जाए।
  • सालों तक इंतजार किया है मैंने तेरा,
    इतनी आसानी से तुझे कैसे खो दू,
    चला था कभी जिन राहों पर,
    आज उन राहों पर कांटे मैं कैसे बो दूँ?
  • हर कोई इतना प्यार कर नहीं सकता,
    हर कोई हर किसी का इंतज़ार कर नहीं सकता।

love-shayari

  • एक आरज़ू है पूरी अगर परवरदिगार करे,
    मैं देर से जाऊं और वो मेरा इंतज़ार करे।
  • कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़,
    किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।
  • तू भी कभी अपने होठों पर मेरा नाम रख के देख,
    तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार करके तो देख।
  • कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
    हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।

intezar-shayari-in-hindi-4

  • बहुत देखे रास्ते सब में इंतज़ार करना पड़ा,
    पर तेरे इंतज़ार का मजा ही कुछ और था।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Intezar Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Intezar Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment