Shayari

Ishq Shayari In Hindi – Love Shayari In Hindi

ishq-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Ishq Shayari In Hindi – Love Shayari In Hindi

इस Post ( Ishq Shayari In Hindi ) में कुछ Ishq Shayari है।

  • मीलों दूर से मुझे कोई महसूस कर रहा है,
    कोई तो होगा जो मेरा इन्तजार कर रहा है।

ishq-shayari-in-hindi-1

  • गज़ब का इश्क़ था तेरा,
    मुझे तुझ से तुझे किसी और से इश्क था।
  • ये इश्क है जनाब यहां हर कोई निखरने आते है,
    पर बिखर के चले जाते है।
  • भूल जाए तुमको कोई इरादा नहीं हैं,
    तुम भूल जाओ हम नही भूलेंगे हमारा वादा यही है।
  • इश्क में जिसने भी बुरा हाल बना रखा है,
    वही कहता है अजी इश्क में क्या रखा है।

love-issues

  • हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे,
    तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे।
  • इश्क का तो पता नहीं पर,
    जो तुमसे है वो किसी और से नहीं।
  • इश्क़ में तेरे डूब कर बूंद से दरिया हो जाऊ,
    तुझ से शुरू होकर अब तुझ में खत्म हो जाऊ।
  • प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है,
    नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है।
  • इश्क़ हमारा चाँद सितारे छू लेगा,
    घुटनों पर आकर इज़हार किया हमने।

ishq-shayari-in-hindi-2

  • इश्क़ है तो शक कैसा,
    अगर नहीं है तो फिर हक कैसा।
  • इश्क़ करना है किसीसे तो बेहद कीजिए,
    हदें और सरहदें तो ज़मीन की होती है दिलों की नहीं।
  • चाहते हैं तुम्हें ये यकीं कर लो,
    इश्क रोज़ बताने की चीज़ तो नही।

love-shayari

  • इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
    काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
  • उलझनें इश्क़ में बस इतनी रही,
    ना उससे हां हुई ना हमसे ना हुई।
  • अच्छा सुनो तुम अपना जरा ध्यान रखना,
    अभी मौसम बीमारी का भी हैं और इश्क का भी।
  • लफ़्ज़ों से तुम मेरी तारीफ कर लो,
    इश्क हम तेरी आंखो में ढूँढ लेंगे।

ishq-shayari-in-hindi-3

  • इतनी गहराइयो में जा पहुचा है इश्क़ मेरा,
    देखना पैमाना भी छोटा पड जाएगा तेरा।
  • फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल,
    इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है।
  • चाहे कितनी भी तकलीफ दे इश्क़,
    पर सुकून भी इश्क़ से ही मिलता है।
  • दिल से लिखी बाते दिल को छू जाती है,
    कुछ लोगो से मिलके जिन्दगी बदल जाती हैं।

life-change

  • ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
    अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये।
  • मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
    मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
  • इश्क़ है अगर तो शिकायत ना कीजिए,
    और शिकवे हैं तो मोहब्बत ना कीजिए।
  • आवाज़ लगाने पर तो जमाना सुन लेता है,
    जो खामोशी सुने ,उसे मोहब्बत कहते है।

silence

  • सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है,
    बाद में तो सब समझदार हो जाते है।
  • गम नहीं तुझे पा नहीं सके,
    खुशी है इश्क हुआ,
    तुझसे हुआ और लाज़वाब हुआ।
  • कुछ तो शराफत सीख ले मोहब्बत तू शराब से,
    बोतल पर कम से कम लिखा तो होता है,
    कि मैं जानलेवा हूं।
  • इश्क़ का समुन्दर भी क्या समुन्दर,
    जो डूब गया वो इश्क़,
    और जो बच गया वो दीवाना।

ishq-shayari-in-hindi-4

  • थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए,
    हमारा दिल नहीं बना,
    तुमसे दूर रहने के लिए।
  • कुछ तो बात होगी उसकी फितरत में,
    वरना हम किसी को पाने के लिए,
    खुदा से दुआ बार बार नहीं करते।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Ishq Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Ishq Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment