जीवन का मूल्य – Motivational Short Story In Hindi
कभी – कभी हमें लाइफ में ऐसा महसूस होता है की हमारे जीवन का कोई मूल्य ही नहीं है । सच बात तो ये है की हमारे पास कोई सबसे कीमती चीज़ है तो वो है हमारा जीवन । ये कहानी ( जीवन का मूल्य – Motivational Short Story In Hindi ) भी उसके बारे में ही है ।
एक Famous Motivational Speaker ने सेमिनार शुरू किया । उन्होंने सबसे पहले 2000 का नोट हाथ में लिया और वो उसे लहराने लगे । उन्होंने होल में बैठे लोगो से पूछा की ये 2000 का नोट कौन लेना चाहता है ?
होल में बैठे लोगो ने हाथ उठाने शुरू कर दिए । Speaker ने उन लोगो से कहा की में ये 2000 का नोट आप में से किसी एक को दे दूंगा पर उससे पहले मुझे ये कर लेने दीजिये , और उन्होंने 2000 के नोट को अपनी मुट्ठी में कुचलना शुरू कर दिया ।
अब Speaker ने लोगो से पूछा की ” कौन अभी भी इस नोट को लेने के लिए तैयार है ? ” अभी भी फिर से लोगो के हाथ उठने शरू हो गए । स्पीकर ने कहा अच्छा अभी भी इतने लोग इस नोट को लेने के लिए तैयार है ।
फिर Speaker ने नोट को निचे गिरा दिया और उन्होंने उस नोट को अपने पैरो से कुचलना शुरू कर दिया । बाद में उन्होंने उस 2000 के नोट को हाथ में उठाया , वो नोट बहुत गन्दा और बिलकुल ख़राब हो गया था ।
Speaker ने अब फिर से एकबार लोगो से पूछा की क्या अभी भी कोई है जो इस 2000 के नोट को लेना चाहता है ? एक बार फिर लोगो ने हाथ उठाये ।
Speaker ने सभी से कहा की दोस्तों आप लोगो को में आज एक बहुत महत्त्वपूर्ण बात बताना चाहता था और उसलिए ही मेने ये सब इस 2000 के नोट के साथ किया । मेने इस नोट को इतना कुछ किया पर फिर भी आप सभी इसे लेना चाहते थे क्योंकि ये सब होने के बावजूद भी इस नोट की कीमत घटी नहीं , उसका मूल्य अभी भी 2000 ही है ।
- Short Story In Hindi With Moral – तितली का संघर्ष
- मंदबुद्धि – Short Moral Story In Hindi
- सबसे बड़ा हथियार – Akbar Birbal Story In Hindi
जीवन में कई बार हम हारते है , गिरते है और कभी – कभी तो हमारे लिए हुए फैसले हमें मिटटी में मिला देते हैं । हमें ऐसा लगने लगता है की हमारे जीवन का कोई मूल्य ही नहीं है । लेकिन सच बात तो ये है की हमारे साथ इस नोट की तरह चाहे जो कुछ भी हो जाये पर हमारा मूल्य कभी भी कम नहीं होता है ।
हमें अपने बीते हुए कल की निराशा में अपने आने वाले कल को कभी भी बर्बाद नहीं करना चाहिए । हमें ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए की हमारे जीवन का मूल्य सबसे ज्यादा होता है ।
अगर आपको हमारी Story ( जीवन का मूल्य – Motivational Short Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।