Kids Motivational Short Stories

कमियां – Short Motivational Story In Hindi

kamiyaan-short-motivational-hindi-story
Written by Abhishri vithalani

कमियां – Short Motivational Story In Hindi

ये कहानी उन लोगो के लिए है जो हर चीज़ में कमियां ( कमियां – Short Motivational Story In Hindi ) ही ढूंढते रहते है । आप ने अपने आस पास कई सारे ऐसे लोगो को देखा भी होगा जो सिर्फ नकरात्मनक बाते ही करते रहते है ।

एक इंसान रास्ते से जा रहा था तो उसने अचानक देखा की एक कोयल वहा पे बैठी हुई है , उसने कोयल को देख के बोला की अगर इसका रंग काला नहीं होता तो कितना अच्छा होता , वो ओर आगे बढ़ा तो उसे एक गुलाब का पौधा दिखाय दिया , वो उसे देखके बोला अगर इस पौधे में कांटे नहीं होते तो कितना अच्छा होता !

वो थोड़ा ओर आगे बढ़ता है तो समुद्र आता है , वो उस समुद्र को देख कर बोलता है इस समुद्र का पानी अगर नमकीन नहीं होता तो कितना ज्यादा अच्छा होता , थोड़ा ओर आगे चलकर उसे एक मंदिर दिखाई देता है । वो उस मंदिर में जो मूर्ति थी उसे देखकर बोलता है अगर इस मूर्ति में जो भगवान् है वो मूर्ति में ना होकर असली में होते तो कितना अच्छा होता ।

अब भगवान् स्वयं प्रकट होते है और इस इंसान से कहते है की ऐ मेरे बनाये हुए इंसान अगर तुजमे दुसरो की कमिया देखने की कमी ना होती तो कितना अच्छा होता!

ये दुनिया तो हमेशा से 50 % – 50 % ही रही है , पहले भी और आज भी । 50% सकारात्मक और 50% नकरात्मनक । ये हमारे पे Depend  करता है की हम क्या देखते है । अगर हम हमारी आस – पास सब कुछ सकारात्मक देखेंगे तो हमें सकारात्मक ही दिखाई देगा ।

तुलना मत करो – Short Moral Story In Hindi

मनुष्य के कर्म – Short Story In Hindi

जिम्मेदारियां – Motivational Story In Hindi

आप ने भी ये चीज़ कई बार Notice की होगी की आप जो कुछ भी करना चाहोगे आपके साथ वही होगा । अगर आप एक अच्छी कार खरीदना सोच रहे होंगे तो फिर आप को अपने आस पास वही कार दिखेगी । हम जो सोचते है हमें अपने आस पास भी वही सब दिखाय देता है ।

हमारे साथ वही होता है जो हम सोचते है । इंसान की सोच ही सच कुछ उससे करवाती है । इसलिए हमें हर समय सकारात्मक ही सोचना चाहिए , चाहे Situation कुछ भी हो ।

अगर हम सिर्फ कमियां ही देखेंगे तो फिर हमें वही दिखाई देगा । हम वही देख सकते है जो हम देखना चाहते है । हमें अपनी नजर को संभालना है और उसे Positive करना है फिर हमें ये दुनिया भी Positive ही दिखने लगेगी ।

अगर आपको हमारी Story (कमियां – Short Motivational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment