खून का रिश्ता – Short Emotional Story In Hindi
माँ की ममता के आगे तो कुछ नहीं आ सकता। जिससे हमारा खून का रिश्ता होता है उसके आगे तो और कोई नहीं आ सकता। इस दुनिया में माता – पिता का स्तान और कोई नहीं ले सकता है। ये कहानी (खून का रिश्ता – Short Emotional Story In Hindi) भी उसी के बारे में है।
एक 7 साल के बच्चे की माँ की एक गंभीर बीमारी के कारण मौत हो जाती है। कुछ समय से बाद उस बच्चे के पिता अपने बच्चे को माँ का प्यार मिले ये सोचकर एक दूसरी शादी कर लेते है।
एक दिन पिता मन ही मन सोच रहे होते है की क्या मेरा बच्चा अपनी नई माँ से साथ खुश तो है ना। क्या मेरे बेटे को उसकी पुरानी माँ याद तो नहीं आती ना, मेरे बच्चे को नई माँ और पुरानी माँ में क्या फर्क लगता होगा? वो अपने बच्चे को अपने पास बुलाते है। पिता अपने बेटे से पूछते है की तुजे तेरी नई माँ और पुरानी माँ में क्या फर्क लगता है?
बच्चा अपने पिता को बहुत ही धीमी आवाज में कहता है की मेरी पुरानी माँ झूठी थी और ये नई माँ सच बोलती है। बच्चे का जवाब सुनकर उसके पिता हक्के – बक्के रह गए।
पिता ने बच्चे से पूछा की जिस माँ ने तुजे जन्म दिया और पाल – पोषकर के इतना बड़ा किया वह माँ तुजे झूठी और ये कल की आयी हुई औरत तुजे सच्ची कैसे लगती है?
बच्चा बोला मेरी पुरानी माँ मुझे हमेशा कहती थी की अगर तू मस्ती करेगा तो में तुजे खाना नहीं दूंगी। में फिर भी खूब मस्ती करता था, इसके बावजूद भी वो मुझे पुरे गांव से ढूंढकर लाती थी और मुझे अपने हाथो से खाना खिलाती थी।
- ज्ञान का आभाव – Short Inspirational Story In Hindi
- एक कदम अपने लक्ष्य की ओर – Short Motivational Story In Hindi
- योगदान – Short Motivational Story In Hindi
मेरी नई माँ भी यही कहती है की अगर तू मस्ती करेगा तो में तुजे खाना नहीं दूंगी और आज में सच में पुरे दिन से भूखा हु। अपने छोटे से बच्चे की बात सुनकर पिता के आंख में आंसू आ गए। इसके बाद से पिता खुद ही अपने बेटे की देखभाल करने लगे।
माँ जैसी बहुत मिल जाएगी लेकिन जो असली माँ है उसके जैसे कोई और हो ही नहीं सकता। इसलिए ही हमेशा यही प्राथना कीजिये की भगवान् हमारे माता – पिता को हमेशा खुश और स्वथ रखे। मंदिर में जाकर भगवान् को पूजने से पहले अपने माता – पिता को जरूर पूजे।
हमारी असली माँ का स्तान और कोई नहीं ले सकता चाहे वो कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले, माँ तो माँ होती है और हमारे खून के रिश्ते की बराबरी कोई नहीं कर सकता। आपके क्या विचार है इसके बारे में? मुझे Comment मे जुरूर बताना।
अगर आपको हमारी Story (खून का रिश्ता – Short Emotional Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।