खुशी की तैयारी – Short Moral Story In Hindi
खुशी की तैयारी में ही हम सारा जीवन बिता देते है। खुशी हम मना ही नहीं पाते है। हम लोग खुशियों को आगे से आगे टालते रहते है और शर्तो पर जिंदगी जीते है। सबको सेट करते करते एक दिन हम खुद ही अपसेट हो जाते है। ये कहानी (खुशी की तैयारी – Short Moral Story In Hindi) में भी कुछ ऐसा ही होता है।
शहर के एक बड़े होटल में एक संगीत प्रतियोगिता रखी गयी। दूर – दूर से नामी संगीतकार उसमे शिरकत करने आए। काफी प्रतियोगी थे, आयोजकों ने सबको केवल पांच – पांच मिनट का ही समय दिया, अपना हुनर दिखाने के लिए।
एक नामी संगीतकार ने स्टेज पर पहुंचते ही सबसे पहले सरस्वती जी की प्रतिमा को प्रणाम किया, फिर वह दूसरे कोने में गणेशजी की ओर गए ओर उन्हें दण्डवत किया। फिर उन्होंने सारी जनता को हाथ जोड़कर नमस्कार किया। फिर घूम – घूमकर सारी दिशाओ में प्रणाम किया।
जैसे ही वो सितार बजाने ले लिए आसान पर बैठे, वैसे ही किसी वीआईपी ने हॉल में प्रवेश किया। फिर वह संगीतकार खड़े होकर उस वीआईपी को भी प्रणाम करने लगे। बाद में वह अपने आसान पर बैठ गए।
अब वह सितार के तार कस ही रहे थे की इतने में आयोजकों की तरफ से समय समाप्ति की सिटी बज गयी। आयोजकों ने कहा आप पधारे आपका समय समाप्त हो गया है।
ये संगीतकार बोले की अभी तो मेने बजाना भी शुरू नहीं किया है और आप बता रहे हो की समय समाप्त हो गया। वो स्टेज से निचे उतर ही नहीं रहे थे। सिक्योरिटी ने जबरदस्ती उनको स्टेज से निचे उतार दिया।
- भाग्य – Short Kids Story In Hindi
- हर हाल में खुश – Short Inspiring Story In Hindi
- मेहनत में सुख – Short Moral Story In Hindi
- गुस्से की दवा – Short Moral Story In Hindi
हमारी और आपकी भी यही कहानी है। खुशी की तैयारी में ही हम सारा जीवन बिता देते है। खुशी हम मना ही नहीं पाते है। लोग कहते है की ये हो जाए, ये और हो जाए फिर आनंद मनाएंगे। बच्चे सेट हो जाए, बच्चो की शादी हो जाए फिर कहेगे ज़रा पोते का मुँह देख ले फिर हरिद्वार जाएंगे गंगा नहाएंगे।
हम लोग खुशियों को आगे से आगे टालते रहते है और शर्तो पर जिंदगी जीते है। सबको सेट करते करते एक दिन हम खुद ही अपसेट हो जाते है।
Moral : हर सीढ़ी पर खुशिया मनाते चले, खुशियों को कल पर ना टाले। जो प्राप्त है उसे ही पर्याप्त माने।
अगर आपको हमारी Story (खुशी की तैयारी – Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।