किसका काम बड़ा ? – ek chhoti si kahani
कुछ लोगो को दुसरो को काम करते हुए देखकर ऐसा लगता है की मेरा काम इससे बड़ा है और इसका काम मुझसे छोटा है । वास्तव में कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है , हर किसी के काम का अपना अलग ही महत्व होता है । ये कहानी ( किसका काम बड़ा ? – ek chhoti si kahani ) भी इसे के बारे में है ।
वंश का शहर में गराज था और वो उसमे काम करता था । वैसे तो वंश दिल का अच्छा था लेकिन वो अपने काम को दुसरो के काम से बड़ा समझता था । उसे हमेशा ऐसा ही लगता था की मेरा काम बड़ा है और दुसरो का काम छोटा है ।
एक दिन एक हार्ट सर्जन अपनी कार लेकर वंश के गराज में सर्विसिंग कराने के लिए पंहुचा । बातो बातो में जब वंश को ये पता चलता है की Customer एक हार्ट सर्जन है तब वंश ने तुरंत Customer से कहा की डॉक्टर साहब में ये सोच रहा था की हम दोनों का काम एक जैसा ही है ।
वंश की बात सुनकर डॉक्टर ने बड़े आश्चर्य के साथ उसे पूछा , एक जैसा ? वो कैसे ? वंश ने काम करते करते जवाब दिया की , जैसे ये इंजन कार का दिल है , में उसे Check कर रहा हु की वो कैसा चल रहा है , में इसे खोलता हु , अच्छी तरह से सर्विसिंग कर के इसमें जो भी Problem हो में उसे ठीक करता हु और फिर उसे वापिस जोड़ देता हु । आप भी कुछ ऐसा ही करते हो ना ?
डॉक्टर ने वंश की बात सुनकर कहा , हां सही कहा आपने । वंश ने डॉक्टर से कहा की तो आप मुझे ये बताइये की आपको मुझसे 50 गुने अधिक पैसे क्यों मिलते है ? काम तो आप भी मेरे जैसा ही करते हो न ?
- Hindi Motivational Kahani – फैसला
- निराशा – Short Story In Hindi
- Hindi Story For Children With Moral – अंदर की आवाज
डॉक्टर ने थोड़ी देर सोचा और फिर मुस्कुराते हुए वंश से कहा की तुम जो काम कर रहे हो उसे चालू इंजन पर कर के देखो , तुम अपने आप समज जाओंगे ।
डॉक्टर का जवाब सुनने के बाद वंश को अपनी गलती का अहेसास हो जाता है और वो ये बात समज जाता है की हर किसी के काम का अपना अपना अलग महत्व होता है ।
अपने काम को बड़ा समजना ठीक है किन्तु हमें दुसरो के काम को कभी भी छोटा नहीं समजना चाहिए । हर किसी के काम का महत्व होता है । काम चाहे कुछ भी हो लेकिन उसका अपना एक अलग ही महत्व होता है । हमें दुसरो के काम के बारे में कुछ ज्यादा नहीं पता होता है और वो लोग उस काम को पूरा करने के लिए अपने कितने efforts डालते है वो भी हमें पता नहीं होता है , इसलिए हमें किसी के काम को कभी भी छोटा नहीं समजना चाहिए ।
अगर आपको हमारी Story ( किसका काम बड़ा ? – ek chhoti si kahani ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।