Shayari

Kumar Vishwas Love Shayari In Hindi

kumar-vishwas-love-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Kumar Vishwas Love Shayari In Hindi

इस Post ( Kumar Vishwas Love Shayari In Hindi ) में कुछ Kumar Vishwas की Love Shayari है।

  • मै तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी है,
    ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है।

kumar-vishwas-love-shayari-in-hindi-1

  • तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझता हूँ,
    तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूँ,
    तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नही लेकिन,
    तुम्हीं को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूँ।
  • जो किए ही नहीं कभी मैंने,
    वो भी वादे निभा रहा हूँ मैं,
    मुझसे फिर बात कर रही है वो,
    फिर से बातों में आ रहा हूँ मैं।
  • उसी की तरह मुझे सारा जमाना चाहे,
    वह मेरा होने से ज्यादा मुझे पाना चाहे।
    मेरी पलकों से फिसल जाता है चेहरा तेरा,
    यह मुसाफिर तो कोई ठिकाना चाहे।

love-shayari

  • जो धरती से अम्बर जोड़े, उसका नाम मोहब्बत है,
    जो शीशे से पत्थर तोड़े, उसका नाम मोहब्बत है।
    कतरा कतरा सागर तक तो ,जाती है हर उम्र मगर,
    बहता दरिया वापस मोड़े, उसका नाम मोहब्बत है।
  • जिसकी धुन पर दुनिया नाचे, दिल ऐसा इकतारा है,
    जो हमको भी प्यारा है और, जो तुमको भी प्यारा है।
    झूम रही है सारी दुनिया, जबकि हमारे गीतों पर,
    तब कहती हो प्यार हुआ है, क्या अहसान तुम्हारा है।
  • जब भी मुंह ढक लेता हूं,
    तेरे जुल्फों के छांव में,
    कितने गीत उतर आते हैं,
    मेरे मन के गांव में।

romance

  • मैं उसका हूँ वो इस एहसास से इनकार करती है,
    भरी महफ़िल में भी रुसवा हर बार करती है,
    यकीं है सारी दुनिया को खफा है हमसे वो लेकिन,
    मुझे मालूम है फिर भी मुझी से प्यार करती है।
  • जमाना अपनी समझे पर, मुझे अपनी खबर यह है,
    तुझे मेरी जरुरत है, मुझे तेरी जरुरत है।

society

  • दीदी कहती हैं उस पगली लड़की की कुछ औकात नहीं,
    उसके दिल में भैया , तेरे जैसे प्यारे जज्बात नहीं।
  • वो पगली लड़की नौ दिन मेरे लिए भूखी रहती है ,
    छुप -छुप सारे व्रत करती है , पर मुझसे कभी ना कहती है।
  • दिल के तमाम ज़ख़्म तेरी हाँ से भर गए,
    जितने कठिन थे रास्ते वो सब गुज़र गए।

kumar-vishwas-love-shayari-in-hindi-2

  • हमारे जख्म-ए-तमन्ना पुराने हो गए हैं,
    कि उस गली में गए अब ज़माने हो गए है।
  • हर एक नदिया के होंठों पे समंदर का तराना है,
    यहाँ फ़रियाद के आगे सदा कोई बहाना है।
    वही बातें पुरानी थीं, वही किस्सा पुराना है,
    तुम्हारे और मेरे बिच में फिर से जमाना है।
  • उम्मीदों का फटा पैरहन,
    रोज़-रोज़ सिलना पड़ता है,
    तुम से मिलने की कोशिश में,
    किस-किस से मिलना पड़ता है।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Kumar Vishwas Love Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Kumar Vishwas Love Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment