Shayari

Life Shayari In Hindi – Hindi Life Shayari

life-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Life Shayari In Hindi – Hindi Life Shayari

इस Post ( Life Shayari In Hindi ) में कुछ Life Shayari है।

  • जिंदगी छोटी नहीं होती है,
    लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं।

life-shayari-in-hindi-1

  • जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
    उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।
  • जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
    जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
    जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
    फिर ये अहंकार किसके लिए।
  • फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
    फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
    अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
    कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

destiny

  • लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
    ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
    कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
    इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।
  • छोटी सी है ज़िन्दगी हँस के जियो,
    भुला के सारे ग़म दिल से जियो,
    उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
    अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।
  • ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले,
    वक्त ने हालात बदल डाले,
    हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
    बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले।

life-shayari-in-hindi-2

  • मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
    वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
    कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
    आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
  • दरिया हो या पहाड़ हो,
    टकराना चाहिए,
    जिंदगी मिली है तो,
    इसे जीने का हुनर आना चाहिए।

life-shayari

  • कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों की,
    अच्छे कपड़े तो बेजान पुतलो को भी पहनाये जाते है।
  • जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो,
    तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
    क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास,
    नहीं बनाते।
  • पछतावे से अच्छा है,
    कोशिश करके Fail हो जाना।

Regret

  • सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते,
    आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
  • माना कि किस्मत मौका देती है,
    लेकिन मेहनत चोका देती है।
  • अपने अंदर का बचपना हमेशा जिंदा रखो,
    क्योंकि ज्यादा समझदारी,
    Life को Boring बना देती है।

life-shayari-in-hindi-3

  • जिंदगी हसते हसते गुजार लो,
    क्या पता कौनसा दिन आखरी हो।
  • किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
    अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो ।
  • देखा है जिंदगी को कुछ इतने करीब से,
    चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।
  • जब फैसला आसमान वाले का होता है,
    तब कोई वकालत जमीन वाले की नही होती है।

god-plan

  • जिंदगी भी किताब सी होती है,
    सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी।
  • पतंग सी है जिंदगी, कहाँ तक जाएगी,
    रात हो या उम्र एक ना, एक दिन कट ही जाएगी।
  • जब तक सही इन्सान नहीं मिल जाता,
    तब तक अकेला रहना ही बेहतर होता है।
  • जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
    थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,
    खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
    क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है।
  • वक्त दिखाई तो नहीं देता मगर,
    दिखा बहुत कुछ देता हैं।

life-shayari-in-hindi-4

  • रखा करो नज़दीकियां,
    जिंदगी का भरोसा नहीं,
    फिर कहोगे चुपचाप चले गए,
    और बताया भी नहीं।
  • तूफान आना भी जरूरी होता है जिंदगी में,
    तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है,
    और कौन साथ छोड़ जाता है।
  • जिंदगी आपको वो नही देगी जो तुम्हे चाहिए,
    जिंदगी आपको वो देगी जिसके तुम काबिल हो।
  • दुनिया का सबसे कीमती हमसफर वो होता है,
    जो कीमत से नही किस्मत से मिलता है।

life-partner

  • वो पसंद ही क्या साहब,
    जिसको पसंद आने के लिये
    खुद को बदलना पड़े।
  • इतना आसान नही है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
    इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Life Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Life Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment