मनुष्य के कर्म – Short Story In Hindi
मनुष्य के कर्म उसके पास लोट के जरूर आते है और यही ब्रह्मांड का नियम है । ये कहानी (मनुष्य के कर्म – Short Story In Hindi) भी उसी के बारे में है ।
एक 26 साल का नौजवान लड़का था । उसकी नयी नयी शादी हुई थी । शादी के कुछ ही समय बाद उसके पिताजी की मृत्यु हो जाती है । अब जब उसके पिताजी नहीं रहे और उसकी माता अकेली रह गयी तो उस लड़के को उसकी माता बोज लगने लगती है ।
वो लड़का अपनी माता को एक वृद्धाश्रम में भेज देता है । वो लड़का बिच बिच में कही बार वृद्धाश्रम में जाता है और अपनी माँ का खबर – अंतर पूछ लेता है , की वहां माँ ठीक तो है न । कुछ समय के बाद वृद्धाश्रम में से कॉल आता है की उसकी माता की तबियत बहुत ज्यादा ख़राब है तो उसे देखने के लिए आओ ।
वो लड़का अपनी माता की तबियत देखने के लिए वृद्धाश्रम पहुँचता है । वो वहां पर जाके देखता है की उसकी माँ की तबियत काफी ख़राब है । डॉक्टर ने भी उन्हें बोल दिया था की अब उसकी माता ज्यादा दिन नहीं जी पायेगी । अब जब उसे पता था की मेरी माँ अब ज्यादा दिन नहीं जी पायेगी तब वो अपनी माँ से पूछने लगता है की माँ आप मुझे बताइये की आपकी आखरी इच्छा क्या है ?
जिम्मेदारियां – Motivational Story In Hindi
ईश्वर और राजा – Hindi Short Moral Story
उसकी माँ उसे कहती है की बेटा मेरी आखरी इच्छा ये है की तुम इस वृद्धाश्रम में एक Fan लगवा दो क्योकि यहाँ पर बहुत ज्यादा गर्मी लग रही है । तब उसका बेटा माँ से कहने लगता है की माँ पर आप तो अब ज्यादा दिन यहाँ पर नहीं रहने वाले हो तो फिर आपको क्यों यहाँ पर Fan लगवाना है ?
तब उसकी माता उसे बताती है की बेटा मेने तो जैसे तैसे करके इतनी गर्मी में भी यहाँ पर अपना जीवन व्यतीत कर लिया किन्तु जब तुजे तेरे बच्चे वृद्धाश्रम में भेजेंगे तब तू इस गर्मी को नहीं सेह पायेगा और में नहीं चाहती हु की मेरा बच्चा दुखी हो ।
माता की बात सुनते ही उस लड़के की आखे नम हो जाती है ।
हमने जैसा व्यवहार दुसरो के साथ किया होता है वैसा ही व्यवहार दूसरे हमारे साथ करते है । जैसा व्यवहार आप अपन माता – पिता के साथ करते हो वैसा ही व्यवहार आपके बच्चे आपके साथ करेंगे । हमारे किये हुए कर्म हमारे पास लोट के जरूर आते है और यही इस ब्रह्मांड का नियम है ।
आखिर मनुष्य को उसके कर्म ही काम आते है । जिसने अच्छा कर्म किया होता है उसके साथ अच्छा होता है और बुरे कर्म करनेवाले लोगो के साथ बुरा होता है । इसलिए हमें हमेशा अच्छे कर्म ही करने चाहिए ताकि हमारे साथ अच्छा हो । आखिर हमारे साथ हमारे कर्म की दौलत ही आने वाली है ।
अगर आपको हमारी Story (मनुष्य के कर्म – Short Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।