Shayari

One Sided Love Shayari In Hindi – Love Shayari

one-sided-love-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

One Sided Love Shayari In Hindi – Love Shayari

इस Post ( One Sided Love Shayari In Hindi ) में कुछ One Sided Love Shayari है।

  • तेरी Profile हमेशा चेक करता हूँ,
    क्योंकि Message करने का हक किसी और का है।

one-sided-love-shayari-in-hindi-1

  • उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
    कहीं शायद मेरा एकतरफा इश्क,
    तुमसे दोतरफा हो जाए।
  • हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
    पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है।
  • जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
    बहुत तडपाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।
  • मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
    नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा।

one-sided-love

  • एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
    दिल एक बार फिर,
    मोहब्बत में जख्मी हो गया।
  • जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं !
    अरे जब इतनी ही फिक्र है,
    तो हमारे होते क्यों नहीं।
  • इश्क भले ही एक तरफा था मेरा,
    मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था।

ishq

  • शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं,
    बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं।
  • हमेशा रोशन रखेंगे तेरी चाहत के दिए को,
    क्या पता किस पल तेरा आना हो जाये।
  • नख़रे करना आदत है उनकी,
    उनसे बताया तो नहीं है पर ये आदत उनकी पसंद है हमें।
  • ऐसा नहीं कि पहले क़भी कोई अपना नहीं लगा,
    पर ऐसा है कि आप जैसा कोई दूसरा कायनात में है ही नही।
  • मंजूर है हमें उनका नज़रअंदाज़ भी करना,
    बस वो दिखते रहें शहर में हम जिंदा रहेंगे।

IGNORE

  • क्या हुआ जो वह किसी और की बाहों में है,
    हमारी चाहत हमें चाहे यह जरूरी तो नहीं।
  • दुख तो है कि तू नहीं है,
    पर खुशी भी है कि तू खुश है।
  • अनदेखे धागों से यू बांध गया कोई,
    वो साथ भी नहीं और हम आजाद भी नहीं।
  • मोहब्बत तो एक तरफा ही होती है,
    जब दोनों तरफ से हो तो उसे किस्मत कहते है।

one-sided-love-shayari-in-hindi-2

  • चलो लौट आओ बहुत देर हो गई,
    ऐ ज़िंदगी इतनीं भी शिकायत क्या हमसे।
  • बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो,
    उनसे हम किसी चीज की उम्मीद भी क्या करें।
  • सच्चा प्यार उसी से होता है,
    जो कभी हमारे नही हो सकते है।
  • उसकी एक झलक पर दिल हार गए,
    उससे मिलने के बाद एक तरफा प्यार जान गए।

one-sided-love-shayari-in-hindi-3

  • ये इक तरफ़ा प्यार भी अजीब है,
    जो रोने से पहले सोने नहीं देता।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( One Sided Love Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( One Sided Love Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment