Short Stories

पछतावा – Short Story In Hindi

pachtava-short-hindi-story
Written by Abhishri vithalani

पछतावा – Short Story In Hindi

हमारी Life में कई बार ऐसा होता है की हम किसी को अनजाने में गुस्से में आकर बुरा बोल देते है । बाद में हमें अपने किये पर पछतावा होता है पर समय निकल गया होता है और हम कुछ नहीं कर सकते है ।

गाँव में एक किसान रहता था । उसके अपने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार से काफी अच्छे सम्बन्ध थे । लेकिन एक दिन उस किसान ने अपने पडोसी को गलती से गुस्से में कुछ बुरा कह दिया था । बाद में किसान को उस गलती का अहसास हो गया । उसे अपने किये पर पछतावा हों रहा था पर अब वो कुछ भी नहीं कर सकता था ।

बहुत दिनों के बाद भी उस किसान को अपने किये पर पछतावा हो रहा था और उस वजह से वो एक दिन उसके गाँव में रहने वाले एक संत के पास गया । उसने संत को सब कुछ बताया ।

संत से सोचा और फिर उस किसान से कहा की तुम एक काम करो, पास के जंगल में जाओ और पक्षियों के पंख ले कर वापिस आओ । किसान को संत पर बहुत भरोसा था, इसलिए वह जंगल में गया और पंख ले कर वापिस संत के पास आ गया और संत से कहा की अब आप बताओ में क्या करू ?

संत ने किसान से कहा की अब तुम हमारे गाँव की बस्ती में एक ऊँची हवेली है, उस हवेली की छत पर जाकर इस पंख को हवा में जाने दो । किसान ने भी बिलकुल ऐसा ही किया और उस पंख को हवा में जाने दिया और बाद में संत से पूछा की अब में क्या करू ?

आगे बढ़ना ही जीवन है – Motivational Story In Hindi

संत ने किसान से कहा की अब तुम उस पंख को वापिस लाओ । किसान पंख खोजने के लिए सड़कों पर गया, लेकिन वह पंखों को वापिस नहीं ला पाया । वह निराश हो गया और वापस संत के पास गया और उसने संत से कहा की मुझे माफ़ कर दो में ये पंख वापिस नहीं ला पाया ।

संत ने उसको समझाया और कहा की जैसे तुम ये पंख को वापिस नहीं ला सके वैसे ही तुम अपने बोले हुए सब्द को भी वापिस नहीं ले सकते हो । उसलिए तुम्हे कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए ।

किसान ने संत से कहा की तो फिर में अब क्या करू जिससे मुझे शांति मिले । संत से कहा की तुम्हे अपने किये पर पछतावा हो रहा है और तुम्हारा दिल भी साफ है इसलिए तुम अब पूरी तरह के अपराधबोध से मुक्त हो गए हो । तुमने अपना अपराध भगवन के सामने रख दिया है और अब तुम अपना मन दूसरे काम में लगा सकते हो ।

दोस्तों हम अपना अपराध इस तरह से भगवान् के सामने अगर रख देते है और दिल से अपने किये पर पछताते है तो फिर हमें भगवान् भी माफ़ कर देते है । और आज कल के ज़माने में तो ऐसी Websites भी है जिस पर हम अपने आप को Confess कर सके और हमारी जानकारी गुप्त रह सके । हम अपने मन को शांत रखने के लिए Anonymous confession site confessme जैसे वेबसाइट में भी Confess कर सकते है ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

3 Comments

Leave a Comment