पैसो की इज्जत – Short Moral Story In Hindi
इस दुनिया में ज्यादातर लोग सिर्फ पैसो की ही इज्जत करते है , इंसान की नहीं। इंसान पैसा कमा सकता है लेकिन पैसा एक अच्छे इंसान को कभी नहीं खरीद सकता , ये सच जानते हुए भी आज समाज में ज्यादातर लोग सिर्फ पैसो की ही इज्जत करते है, इंसान की नहीं। ये कहानी (पैसो की इज्जत – Short Moral Story In Hindi) भी उसी के बारे में है।
किसी गांव में एक सेठ रहता था। उसका नाम नाथालाल सेठ था। वह जब भी गांव के बाजार में से निकलता था तब लोग उसे नमस्ते या सलाम करते थे।
नाथालाल सेठ उसके जवाब में मुस्कुराता था और अपना शिर हिलाता था और बहुत ही धीमी आवाज में बोलता था की घर जाकर बोल दूंगा।
ये हररोज की घटना थी , लोग नाथालाल सेठ को नमस्ते या सलाम करते थे और बदले में ये नाथालाल सेठ धीमी आवाज में बोलता था की घर जाकर बोल दूंगा।
एक दिन किसी परिचित व्यक्ति ने सेठ को ये घर जाकर बोल दूंगा कहते हुए सुन लिया। अब उस व्यक्ति को ये जानने में दिलचस्पी हुई की सेठ ये क्या बोल रहे है और उसका क्या मतलब है। उसने सेठ से तुरंत पूछा की सेठजी आप ऐसा क्यों बोलते हो की घर जाकर बोल दूंगा।
तभी नाथालाल सेठ ने उस व्यक्ति से कहा की में पहले धनवान नहीं था , उस समय लोग मुझे नाथू कहकर बुलाते थे। कोई भी मुझे इतनी इज्जत नहीं देता था, आज के समय में जब में धनवान हु तो लोग मुझे नाथालाल सेठ कहकर बुलाते है और मुझे अब पहले से ज्यादा इज्जत भी मिलती है।
- बेचने की कला – Short Moral Story In Hindi
- आत्मज्ञान – Short Moral Story In Hindi
- आज की सच्चाई – Short Story In Hindi
- आशा की शक्ति – Short Motivational Story In Hindi
इसका मतलब लोग ये इज्जत मुझे नहीं धन को दे रहे है। इसलिए में रोज घर जाकर अपनी तिजोरी खोलकर धन को यह बता देता हु की आज तुमको कितने लोगो ने नमस्ते या सलाम किया। ऐसा करने से मेरे मन में अभिमान या गलतफहमी नहीं आता है की लोग मुझे इज्जत दे रहे है।
अपने मन में अभिमान या गलतफहमी ना आये इसलिए नाथालाल सेठ हररोज ऐसा करते थे , उस व्यक्ति को नाथालाल सेठ की ये तरकीब बहुत पसंद आयी।
क्या अब भी कुछ ऐसा करते है की जिससे आपके मन में अपने धन को लेकर अभिमान न आये? अगर हां तो मुझे Comment में जरूर बताइये की आप ऐसा क्या करते है जिससे आपको अपने पैसो का अभिमान या घमंड नहीं है।
Moral: इस दुनिया में ज्यादातर लोग सिर्फ पैसो की ही इज्जत करते है , इंसान की नहीं।
अगर आपको हमारी Story (पैसो की इज्जत – Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।