मुर्ख बकरियां – Panchtantra Short Story In Hindi
झगड़ा करने से कभी भी किसी समस्या का हल नहीं निकलता है उससे हमेशां नुकसान ही होता है । ये कहानी ( मुर्ख बकरियां – Panchtantra Short Story In Hindi ) भी उसी के बारे में है ।
एक जंगल में दो बकरियां रहा करती थी । वो दोनों बकरिया जंगल के अलग अलग हिस्सों में जाकर घास खाती थीं । जंगल में एक नदी भी थी । उस नदी के बिच में कुछ ज्यादा ही कम चौड़ा पुल था । वो पल इतना छोटा था की उस पर से एक बार में सिर्फ एक ही जानवर गुजर सकता था ।
एक दिन हररोज की तरह ये बकरियां जंगल के अलग अलग हिस्सों में घास खाने जाती है । वापिस आने का समय दोनों का एक ही हो जाता है ।
ये दोनों बकरियां नदी पार करके जंगल के सरे हिस्से में जाना चाहती थीं । ये दोनों बकरिया एक ही समय पे नदी के पल पर थी ।पुल की चौड़ाई कम होने की वजह से दोनों में से सिर्फ एक ही बकरी एक बार में गुजर सकती थी । लेकिन उन दोनों बकरियों में से कोई भी बकरी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं थी ।
पहली बकरी ने कहा , सुनो तुम मेरे बाद ये पुल पर कर लेना , मुझे पहले पार करने दो । दूसरी बकरी ने पहली बकरी को जवाब दिया की , नहीं पहले मुझे पुल पार करने दो, उसके बाद तुम पुल पार कर लेना ।
कबूतर और चींटी – Panchtantra Moral Story In Hindi
बंदर और लालची बिल्ली – Panchtantra Hindi Story
आलसी गधा – Hindi Panchtantra Story
मुर्ख बन्दर और राजा – Panchtantra Story In Hindi
इतना बोलते बोलते दोनों बकरिया पुल के बिच में जा पहुँचती है । दोनों बकरिया एक – दूसरे की बात से बिलकुल भी सहमत नहीं थी । दोनों के बिच में झगड़ा शुरू हो जाता है । पहली बकरी कहती है की पुल पर पहले में आई थी इसलिए पुल को पहले तो में ही पार करुँगी , तभी दूसरी बकरी बोलती है की नहीं तुमसे पहले में आई थी इसलिए पहले पुल में पार करुँगी ।
झगड़ते – झगड़ते ये दोनों बकरिया ये भूल जाती है की वो दोनों कितने कम चौड़े पुल पर खड़ी हैं । दोनों बकरिया झगड़ते – झगड़ते ही अचानक से नदी में गिर जाती है ।
नदी काफी गहरी थी और उसका बहाव भी तेज था इसलिए वो दोनों बकरियां उस नदी में बहकर मर जाती है ।
Moral : झगड़ा करने से कभी भी किसी समस्या का हल नहीं निकलता है उससे हमेशां नुकसान ही होता है । हमें ऐसी परिस्थिति में झगड़ा न करके शांत दिमाग से ही काम लेना चाहिए ।
अगर आपको हमारी Story ( मुर्ख बकरियां – Panchtantra Short Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।