पूर्व जन्म के कर्म के फल – Short Inspirational Story In Hindi
हमें हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए। क्योकि हमें अपने कर्म के फल तो भोगने ही पड़ते है। इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में, हमारे कर्म का फल हमें जरूर मिलता है। ये कहानी (पूर्व जन्म के कर्म के फल – Short Inspirational Story In Hindi) भी उसी के बारे में है।
एक पति पत्नी जंगल से नगर की तरफ जा रहे थे। चलते चलते उन्होंने एक पेड़ के निचे विश्राम करने का सोचा। दोनों एक पेड़ के निचे विश्राम करने के लिए बैठ जाते है। वहाँ एक योद्धा भी विश्राम करने के लिए पेड़ के निचे बैठ जाता है।
पत्नी उस योद्धा से कहती है की क्या आप मुझे कुछ क्षण के लिए अपनी तलवार देखने का मौका दोगे? योद्धा तलवार देखने के लिए उस औरत को दे देता है।
औरत तलवार पकड़ते ही अपने पति का गला कांत देती है और नगर की तरफ भागती है। औरत राजा से कहती है की इस योद्धा ने मेरे पति को मार डाला।
औरत की बात सुनकर राजा ने उस योद्धा की दोनों बाजुओं को कांत देने को कहा ताकि वह कभी भी तलवार ना चला पाए। योद्धा की दोनों बाजुओं को कटवाकर उसे छोड़ दिया गया।
योद्धा उस पीड़ा और अपमान से इतना दुखी हो जाता है की वो आत्महत्या करने की सोचता है। वो आत्महत्या करने ही जाता है की रास्ते में उसे एक साधु मिलते है। साधु योद्धा को ऐसे देखकर पूछते है की बेटा तुम क्यों ये कदम उठा रहे हो ?
योद्धा ने साधु को पूरी बात बताई। साधु योद्धा को उसके पूर्व जन्म की कहानी सुनाते है। साधु बताते है की पूर्व जन्म में ये औरत एक गायी थी, उसका पति कसाई था और तुम एक पहलवान थे।
- बेटे ऐसे भी होते है – Short Emotional Story In Hindi
- Cute Love Story In Hindi – लड़का और लड़की
- कोशिश – Short Moral Story In Hindi
- प्रतिक्रिया – Short Kids Story In Hindi
एक बार यह गाय कसाई से अपनी जान बचाकर भाग निकली। कसाई ने शोर मचा दिया की कोई उस गाय को पकड़ो वह भाग गई है। कोई भी उस गाय को पकड़ने के लिए आगे नहीं आया। क्योकि सब जानते थे की ये कसाई गाय को पकड़ कर मार देंगा।
पर तुम अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए आगे आए और अपनी बाजुओं से उस गाय के सींग पकड़कर उसे रोक दिया। इस तरह से तुमने गाय को रोक कर उसे कसाई के हवाले कर दिया। कसाई ने उसे मार दिया।
ये औरत उसकी पत्नी के रूप में उस कसाई से जो इस जन्म में उसका पति था , उससे अपना बदला लेने आयी थी । तुमने उस गाय को अपनी बाजुओं से पकड़ा था इसलिए उसने तुम्हारी बाजुए कटवा दी।
तुम्हे अपने पिछले जन्म के कर्मो की सजा इस जन्म में भोगनी पड़ रही है। इसलिए कहते है की हमें हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए। क्योकि हमें अपने कर्म के फल तो भोगने ही पड़ते है। इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में, हमारे कर्म का फल हमें जरूर मिलता है।
अगर आपको हमारी Story (पूर्व जन्म के कर्म के फल – Short Inspirational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।