Shayari

Promise Day Shayari In Hindi – Promise Day Shayari

promise-day-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Promise Day Shayari In Hindi – Promise Day Shayari

इस Post ( Promise Day Shayari In Hindi ) में कुछ Father’s Day की Shayari है।

  • अगर आपने मुझे लाखो में चुना है,
    तो मेरा भी वादा है आप से,
    करोड़ों की भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको।

promise-day-shayari-in-hindi-1

  • अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
    अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे हम,
    कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर,
    आखरी सांस तक तेरा साथ निभाएंगे हम।
  • आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते हैं,
    निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते है,
    आखिरी सांस तक रहेंगे तुम्हारे साथ,
    हाथों में हाथ लेकर आज तुमसे ये वादा करते है।
  • तुम उदास उदास से लगते हो,
    कोई तरकीब बताओ मनाने की,
    प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं,
    तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।

promise

  • एक वादा कर रहा हूँ आपसे,
    हर किया वादा निभाऊँगा सनम।
  • रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
    हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
    चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
    रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।
  • वादा है तुझे कभी रुलायेंगे नहीं,
    हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
    छुपा के अपनी आंखो में रखेंगे तुझको,
    दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।

hindi-shayari

  • ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं,
    ना तेरी याद में रोना चाहता हू,
    जब तक जिंदगी है, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा,
    बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूं।
  • तुम हुस्न की परी हो,
    शायद मेरे लिए ही बनी हो,
    वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा,
    तेरे लिए जियूंगा और मर जाऊंगा।
  • कसम है इस दिल की,
    कसम है इस सांसो की,
    कसम है इस प्यार की,
    की तुझे हर पल मैं बहुत प्यार करूंगा।

swear

  • कोई नहीं आएगा मेरी जिंदगी में तेरे सिवा,
    एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।
  • एक वादा है जो टूटेगा ना कभी,
    साथ अपना टूटेगा ना कभी,
    चलता रहेगा अपने प्यार का कारवां,
    और ये प्यार का कारवां रुकेगा ना कभी।
  • ना मे तुम्हे खोना चाहता हु,ना मे तेरी याद में रोना चाहता हूं,
    जब तक ज़िंदगी है मै हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा,
    बस यही बात तुम से कहना चाहता हूं।
  • खुशबु की तरह तेरी हर साँस मैं प्यार अपना बसाने का वादा है,
    रंग जितने है मोहबत में हमारी आपके जीवन में सजाने का वादा है।

types-of-color-in-love

  • सुना है वो जाते हुए कह गए कि,
    अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
    कोई कह दो उनसे कि वो वादा करें,
    हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे।
  • हम जब भी साथ होंगे,
    दो जिस्म एक जान होंगे,
    आओ कर ले ये वादा,
    हम कभी ना जुदा होंगे।

promise-day-shayari-in-hindi-2

  • दुनिया की नज़रों से छुपाकर रखूंगा,
    मैं वादा करता हूं,
    मैं तुम्हे हर बला से बचाकर रखूंगा।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Promise Day Shayari In Hindi ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Promise Day Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment