प्यार की हकीकत – Short Heart Touching Story In Hindi
मनुष्य का स्वभाव ही ऐसा होता है की जो उसे मिलता है उसे उससे भी बेहतर की तलाश होती है। इस बेहतर की ही तलाश में हम जो हमारे सामने है हम उसकी कदर नहीं करते है और जब हम वापस लौटते है तो वह भी हाथ में नहीं आता है, क्योकि उसे कोई और लेकर चला गया होता है। पर हम ये नहीं समज पाते है की हमारे सामने जो है , जो हमें मिला है हमारे लिए वही सबसे बेहतर है। इस कहानी (प्यार की हकीकत – Short Heart Touching Story In Hindi) में भी ऐसा ही कुछ होता है।
एक दिन एक बुजुर्ग बाग़ में बैठे थे। तभी उनके समाने एक लड़की आयी और उस लड़की ने बुजुर्ग से पूछा की दादाजी मुझे आप एक प्रश्न का उत्तर देंगे? बुजुर्ग ने कहा हां बेटा में जरूर दूंगा , पूछो तुम्हे जो पूछना हो वो।
लड़की ने उस बुजुर्ग से पूछा की दादाजी आप मुझे ये बताओ की प्यार की हकीकत क्या है? बुजुर्ग ने कहा की बाग़ में जो सबसे ज्यादा खूबसूरत फूल हो उसे तुम ले आओ फिर में तुम्हे इस प्रश्न का जवाब बताता हु।
लड़की बाग़ सबसे ज्यादा खूबसूरत फूल ढूढ़ने के लिए निकल पड़ी। शाम हो गयी फिर भी वो लड़की वापस नहीं आयी। वह बुजुर्ग उसकी राह देखते देखते थक गए और अपने घर चले गए।
दूसरे दिन बाग़ में हररोज की तरह बुजुर्ग बैठे थे तो वह लड़की उनके पास वापस आयी और कहा दादाजी कल तो में फूल देखती ही रह गयी, मुझे एक फूल सबसे खूबसूरत लगा मगर में उससे बेहतर की तलाश में चल पड़ी किन्तु मुझे दूसरा कोई भी फूल प्यारा नहीं लगा।
- कोशिश – Short Moral Story In Hindi
- प्रतिक्रिया – Short Kids Story In Hindi
- यकीन – Short Inspirational Story In Hindi
- माँ और बेटा – Short Emotional Story In Hindi
जब में लौटकर आयी तो जो फूल मुझे अच्छा लगा था उस फूल को भी कोई और तोड़ चूका था। बुजुर्ग ने कहा की यही प्यार की हकीकत है। जो हमारे सामने है हम उसकी कदर नहीं करते है और जब हम वापस लौटते है तो वह भी हाथ में नहीं आता है क्योकि उसे कोई और लेकर चला गया होता है।
बेहतर की तलाश में अक्सर लोग उसे भी खो देते है जो इनके लिए वास्तव में बेहतर होता है। खूबसूरती तो पैसो से भी बनाई जा सकती है पर सच्चा दिलवाला दोबारा नहीं मिलता है। इसलिए आपको जो मिला है उसी में संतुष्ट रहे।
अगर आपको हमारी Story (प्यार की हकीकत – Short Heart Touching Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।