राजा की योजना – Short Story In Hindi
किसी भी काम को पूरा करने के लिए अगर सही योजना बनाई जाए तो वो काम जरूर पूरा होता है । इस कहानी(राजा की योजना – Short Story In Hindi) में भी एक राजा अपनी प्रजा को खुश करने के लिए एक सही योजना बनाते है ।
पुराने समय की बात है । किसी राज्य में एक राजा राज करता था । उस राज्य के कुछ किरानेवाले एक दिन राजा के पास आते है क्योकि उन लोगो को अपने किराने के दाम अब बढ़ाने थे ओर राजा की अनुमति के बिना वो लोग दाम नहीं बढ़ा सकते थे ।
उन सभी ने राजा के पास जाकर उन्हें बताया की महाराज अब बढ़ती हुई महंगाई के साथ हमें भी अपना गुजारा चलाने के लिए किराने का दाम बढ़ाना पड़ेगा । हमें किराने के सभी सामान में करीब 10 % जितना दाम बढ़ाना पड़ेगा ।
उन लोगो की बात सुनते ही राजा ने उन लोगो से कहा की अरे नहीं आप लोग सिर्फ 10 % नहीं बल्कि 30 % दाम बढ़ा दीजिये । तभी सभी किरानेवाले ने राजा से कहा अरे नहीं महाराज हम इतना सारा भाव एक साथ बढ़ा देंगे तो फिर बाजार में हाहाकार मच जाएगा ।
राजा ने उन लोगो से कहा की वो सब की चिंता तुम लोग मत करो , वो सब में देख लूंगा फ़िलहाल तुम सिर्फ अपना फायदा देखो ओर सभी सामान में 30 % दाम बढ़ा दो ।
अगले ही दिन उन सभी किराने वालो ने तो सभी चीज़ो में 30 % दाम बढ़ा दिया । पुरे राज्य में अब हाहाकार मच गया । उस राज्य की सारी जनता अब राजा के पास पहुंची ओर राजा से कहने लगी की , किराने वालो ने तो राज्य के लोगो पर 30 % दाम बढ़ा के अत्याचार शुरू कर दिया है ।
राजा ने प्रजा के सामने तुरंत अपने सिपाहियों को बुलाया ओर उनसे कहा की तुरंत सभी किराने वालो को मेरे सामने लाया जाए । राजा के आदेश से अनुसार सिपाहियों ने तुरंत उन सभी किराये वाले को बुलाया । राजा ने प्रजा के सामने उन किराये वालो से गुस्से में कहा की तुम लोगो ने मुझसे बिना पूछे कैसे इतने सारे दाम बढ़ा दिए ?
समय का परिवर्तन – Short Inspiring Story In Hindi
व्यवस्था – Short Inspirational Story In Hindi
ये जनता मेरी है और में इन्हे किसी भी हाल में भूखा नहीं मार सकता , इसलिए में आप लोगो को ये आदेश देता हु की कल से सभी किराने के जितने % बढ़ाये हे उतने के आधे % दाम कर दो नहीं तो में तुम्हे सजा दूंगा ।
राजा का आदेश सुनते ही सारी प्रजा खुश हो जाती है और जोर जोर से चिल्लाने लगती है महाराज की जय हो , महाराज की जय हो ।
अगले दिन से सभी किराने वाले किराने के सभी सामान पर 15 % दाम कम कर देते है ।
अब जनता भी खुश , किराने वाले भी खुश और साथ ही साथ राजा भी खुश ।
राजा की योजना के कारण ही ये ख़ुशी सभी को मिल पायी , अगर राजा ने शुरू में जब सारे किराने वाले उनके पास गए थे 10 % दाम बढ़ाने की बात को लेकर तब सिर्फ 10 % ही बढ़ाया होता तो फिर पता नहीं उस वक्त प्रजा का क्या Reaction होता और अगर प्रजा ने राजा से चीज़ो के दाम को कम करने की बात की होती तो फिर पता नहीं राजा ये कर भी पाता या नहीं , अगर राजा ने 10 % दाम जो बढे थे उनमे भी कम कराया होता तो फिर बिचारे किराने वालो को मुनाफा नहीं होता ।
अगर आपको हमारी Story (राजा की योजना – Short Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।