सबसे बड़ा हथियार – Akbar Birbal Story In Hindi
अकबर और बीरबल की इस कहानी में बादशाह अकबर बीरबल को संसार का सबसे बड़ा हथियार कौन सा है ये सवाल पूछते है । जवाब जानने के लिए आपको पढ़नी होगी ये कहानी ।
अकबर और बीरबल के बिच में कभी कभी ऐसी बातो पर भी चर्चा होती थी की जिनकी वजह से उनकी जान को खतरा रहता था । एक दिन बादशाह अकबर अपने सलाहकार मित्र बीरबल से पूछते है की इस संसार में सबसे बड़ा हथियार कौन सा है ?
बीरबल अकबर से कहते है की सबसे बड़ा हथियार आत्मविश्वास है । बादशाह अकबर ने बीरबल के इस जवाब को सुनकर अपने मन में ही रख लिया और ये तय किया की में किसी दिन इसकी परख करूँगा ।
कुछ दिनों के बाद बादशाह अकबर को ऐसे समाचार मिलते है की एक हाथी पागल हो गया है और उसे जंजीरों में जकड़ कर रखा जाता है । बादशाह अकबर ने बीरबल के आत्मविश्वास की परख करने के लिए बीरबल को बुलावा भेजा और इस हाथी के महावत को भी समजा दिया की जैसे ही बीरबल आये वैसे ही तुम्हे हाथी की जंजीर खोल देनी है ।
बीरबल को इस बात का पता नहीं था । जब बीरबल बादशाह अकबर से मिलने के लिए दरबार की और जा रहे थे तभी महावत ने पागल हाथी को छोड़ दिया । बीरबल अपनी ही मस्ती में थे ।
बीरबल हाजिर जवाबी , चतुर और बुद्धिमान थे , जब उनकी नजर पागल हाथी पर गयी तब वे समज गए की बादशाह अकबर ने उनकी आत्मविश्वास और बुद्धि की परीक्षा करने के लिए ही पागल हाथी को छुड़वाया है ।
वो पागल हाथी दौड़ता हुआ बहुत तेजी से बीरबल की तरफ आ रहा था । बीरबल ऐसी जगह पर खड़े थे की वो इधर-उधर भागकर भी नहीं बच सकते थे । ठीक उसी वक्त बीरबल को एक कुत्ता दिखाई देता है । हाथी बहुत निकट आ गया था । इतना करीब कि वह बीरबल को अपनी सूंड़ में बड़ी आसानी से लपेट लेता ।
अकबर का सपना – Akbar Birbal Story In Hindi
पेड़ का असली मालिक कौन ? – Akbar Birbal Story In Hindi
गलत संगति – Motivational Story In Hindi
जैसा कर्म वैसा फल – Moral Story In Hindi
बीरबल ने तभी कुत्ते की पिछली दोनों टांगें पकड़ीं और पूरी ताकत से घुमाकर हाथी पर फेंका । कुत्ता बहुत घबरा गया था इसलिए वो जब हाथी से टकराया तब वो चीखने लगा ।
ऐसे कुत्ते को जोरो से चीखते देख हाथी भी घभरा जाता है और वो पलटकर भाग जाता है । बीरबल ने ऐसी कठिन परिस्थिति में भी अपना सबसे बड़ा हथियार यानी की आत्मविश्वास का अच्छे से इस्तेमाल किया ।
बादशाह अकबर को ये सब बातो की खबर मिल जाती है और उन्हें ये भी मानना पड़ता है की बीरबल ने जो कुछ भी कहा था वो सच था । आत्मविश्वास ही सबसे बड़ा हथियार होता है ।
अगर आपको हमारी Story ( सबसे बड़ा हथियार – Akbar Birbal Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।