सच्ची इबादत – Short Story In Hindi
ईश्वर की सच्ची इबादत क्या है? और कैसे की जाती है? क्या आपको इसके बारे में पता है? इस कहानी (सच्ची इबादत – Short Story In Hindi) में उसी के बारे में बताया गया है।
एक फ़क़ीर एक बार जंगल में कही जा रहे थे कि उनको एक गडरिया दिखाई दिया। वह प्राथना कर रहा था कि, ऐ खुदा मुझे अगर तेरा दीदार हो जाए तो मै तेरी खूब सेवा करूँगा, तेरे शरीर कि मालिश करुगा और तुजे अच्छी तरह से नहलाऊंगा।
तू अगर बीमार पड़ेगा तो तेरी खूब दवा – दारू करुगा और तुझे चंगा करने में कोई कसर बाकि नहीं छोडूंगा। मेरे अच्छे खुदा, मै जिंदगीभर तेरा गुलाम बनकर रहुगा और तेरे ऊपर अपनी जान कुर्बान कर दूंगा।
फ़क़ीर गड़रिये कि इस अजीब सी प्राथना को सुनकर हैरत मै पड़ गए। मालिक से कोई इस तरह कि प्राथना कर सकता है यह उन्होंने सोचा भी नहीं था।
दूसरी बात ये थी कि गड़रिया जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहा था उससे खुदा के बारे में आम विश्वास भी आहत हो रहा था। फ़क़ीर को इससे बहुत बुरा लगा।
उन्होंने गड़रिये को समझाने के ख्याल से पूछ लिया, मुर्ख! यह तू किससे बात कर रहा है? और किसकी सेवा की मंशा करने की इच्छा जाहिर कर रहा है? खुदा की और उनसे ही मै बात कर रहा था, भोले गड़रिए ने जवाब दिया।
इस पर मूसा ने उसको डांटते हुए कहा – अरे बेवकूफ खुदा भी कभी बीमार पड़ता है? वह तो अशरीरी, अजन्मा है और वो तो सब जगह पर मौजूद है। उसको भला तेरी सेवा की क्या जरुरत है।
उसकी रहमत से तो सभी चंगे होते है, तू उसकी क्या खिदमत करेगा? गड़रिया चुपचाप रह गया और उसने फ़क़ीर से मांफी मांगी और उनसे प्राथना की विधि सीखकर उसी तरह से इबादत शुरू कर दी।
- सच्ची काबिलियत – Short Moral Story In Hindi
- Very Short Moral Story In Hindi – थोड़ी सी बुराई
- ईश्वर है – Short Inspiring Story In Hindi
- Sad Short Story In Hindi
- बलिदान – Short Story In Hindi
पहले वह जिस जुबान में बात करता था उसको बिलकुल भुला गया लेकिन रात को जब फ़क़ीर प्राथना करने लगे तो एक आवाज आई – मैंने तुझे लोगो का ध्यान मुझमे लगाने के लिए धरती पर भेजा था। लेकिन तू ऐसा न कर, तू उनको मुझसे दूर करने में लगा हुआ है।
तूने गड़रिए को मुझसे दूर ले जाना चाहा। यह तेरा एक अपराध है। क्या तुझे मालूम नहीं है की सच्चे मन से मुझे याद करना और दिल खोलकर रख देना ही सच्ची इबादत है।
अगर आपको हमारी Story (सच्ची इबादत – Short Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Stories।