Shayari

Sad Shayari In Hindi For Life – Sad Shayari In Hindi

sad-shayari-in-hindi-for-life
Written by Abhishri vithalani

Sad Shayari In Hindi For Life – Sad Shayari In Hindi

इस Post ( Sad Shayari In Hindi For Life ) में कुछ Sad Shayari है।

  • अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
    लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।

sad-shayari-in-hindi-for-life-1

  • जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
    उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।
  • कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
    खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना।
  • हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
    हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
  • जिंदगी में गलती करने वाला हमेशा गलत नहीं है,
    जो कुछ नहीं करता हे वो भी गलत ही होता हैं।

mistake

  • फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
    जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम हैं।
  • बचपन की सबसे बड़ी गलत फहमी ये थी,
    की बड़े होते ही ज़िन्दगी बड़ी मज़ेदार हो जायेगी।
  • समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
    तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

sad-shayari-in-hindi-for-life-2

  • मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
    जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।
  • एक साँस सबके हिस्से से, हर पल घट जाती है,
    कोई जी लेता है जिंदगी तो किसी की कट जाती हैं।
  • वक़्त अच्छा ज़रूर आता है,
    पर कभी वक़्त पर नहीं आता।
  • ऐ ज़िंदगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेरो इस बार,
    न फिर से टूट पायें हम, और न फिर से जुड़ पाए तू।
  • जब फैसला आसमान वाले का होता है,
    तब कोई वकालत जमीन वाले की नहीं होती हैं।

decision is from the sky

  • ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे,
    बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।
  • सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
    खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया दिल भी ले गया।
  • देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से,
    चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।
  • यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
    मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी।

sad-shayari-in-hindi-for-life-3

  • जब भी सुलझाना चाहा ज़िंदगी के सवालों को मैंने,
    हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई।
  • यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों रहना जरा संभाल के,
    बेचने वाले हवा भी बेच देते है गुब्बारों में डाल के।
  • एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
    जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
    हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
  • ना रास्तों ने साथ दिया,
    ना मंज़िल ने इंतजार किया,
    मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर,
    मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।

life-shayari

  • ये जिंदगी आजकल मुझसे नाराज़ रहती है,
    लाख दवाइयाँ खाऊं तबियत खराब ही रहती हैं।
  • वक्त कुछ इस तरह हाथों से फिसल गया,
    जिसके लिए खुद को बदला वो ही बदल गया।
  • ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब,
    चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं।
  • वो जिंदगी भी मौत से कम नहीं है,
    अगर दिल में रहने वाले जिंदगी में नही हैं।

sad-shayari-in-hindi-for-life-4

  • बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,
    ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैंने खुद को ही खो दिया।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Sad Shayari In Hindi For Life ) Shayari पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari  ( Sad Shayari In Hindi For Life ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment