सही दिशा – Short Story With Moral In Hindi
Life में आगे बढ़ने के लिए सही दिशा पसंद करना बहुत आवश्यक होता है । किसी भी काम में अगर हमने सही दिशा पसंद नहीं की तो हम चाहे कितनी भी मेहनत करले लेकिन हम उसमे कामयाब नहीं होते है । ये कहानी भी सही दिशा पसंद करने के बारे में ही है ।
एक जवान लड़का सामान लेकर किसी स्टेशन पर उतरता है । उस लड़के ने एक टैक्सी वाले से कहा कि मुझे हनुमानजी के मंदिर जाना है , कितने रूपये लेंगे आप ?
उस टैक्सी वाले ने कहा 100 रूपये लगेंगे । उस जवान लड़के ने कहा हनुमानजी का मंदिर पास में तो है , इतने पास के 100 रूपये ? टैक्सीवाले ने कहा भैया इतने पैसे ही लगते है ।
उस जवान लड़के ने कहा आप सभी टैक्सी वालो ने तो लूट मचा रखी है । में अपना सामान खुद ही उठा कर चला जाऊँगा । वैसे इतने पास के 100 रूपये देने की मुझे कोई जरुरत नहीं लगती है ।
उस लड़के ने सामान लेकर चलना शुरू कर दिया । वो काफी दूर तक सामान लेकर चलता रहा । कुछ देर के बाद उस लड़के को वापिस वही टैक्सी वाला दिखा , अब उस जवान लड़के ने टैक्सी वाले से पूछा की भैया अब तो मैने आधा से ज्यादा दुरी काट ली है तो अब आप कितने रुपये लेँगे ?
टैक्सी वाले ने कहा 200 रूपये । टैक्सी वाले का जवाब सुनकर लड़का चौंक जाता है । वो टैक्सी वाले से वापिस पूछता है , भैया आपने कितने रूपये बताये ? टैक्सी वाले ने कहा 200 रूपये ।
लड़के ने कहा पहले तो आप ने मुझे 100 रूपये बताया था ओर जब मेने इतना सारा रास्ता काट किया है तब आप कैसे मुझे 200 रूपये बता रहे हो । ऐसा कैसे हो सकता है ?
टैक्सी वाले ने जवाब दिया , इतनी देर से आप हनुमानजी मंदिर के विपरीत दिशा मेँ चल रहे हो जब की हनुमानजी के मंदिर जाने का रास्ता तो दुसरी तरफ है ।
टैक्सी वाले की बात सुनकर वो लड़का कुछ भी नहीं बोला और चुपचाप टैक्सी मेँ बैठ गया ।
गुरु-दक्षिणा – Motivational Story In Hindi
प्यासा प्यास बुझा ही लेता है – Short Story In Hindi
लॉन्ग ड्राइव – Horror Story In Hindi
इस जवान लड़के की तरह हम भी कई बार किसी चीज को बिना गंभीरता से सोचे सीधे काम शुरु कर देते हैँ , और फिर अपनी मेहनत और साथ में समय को भी बर्बाद कर देते है । बाद में उस काम को आधा ही करके छोड़ देते हैँ ।
काम करने की दिशा गलत होने के कारण हमें हमारी मेहनत का कोई लाभ नहीं मिल पाता है और हमारी सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है । इसलिए हमें दिशा सही तय करने के बाद ही काम शुरू करना चाहिए ।
Moral : किसी भी काम को हाथ मेँ लेनेँ से पहले हमें पुरी तरह से सोच लेना चाहिए क्योकि अगर हमारी काम करने की दिशा सही नहीं होगी तो हमारी मेहनत भी कुछ काम की नहीं है ।
अगर आपको हमारी Story ( सही दिशा – Short Story With Moral In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।