संतुलित नजरिया – Short Story In Hindi
जिंदगी की खूबसूरती बाहरी सुंदरता पर उतनी निर्भर नहीं करती, जितनी इस बात पर कि आप बाहर के नज़ारे को कैसे देखते है। ये कहानी ( संतुलित नजरिया – Short Story In Hindi ) भी कुछ इसी के बारे में है।
एक बार किसी बूढ़े किसान का घोड़ा भाग गया। पडोसी सांत्वना देने उसके घर पहुंचे और कहा – बहुत बुरा हुआ आपके साथ। पडोसी की बात सुनकर किसान ने कहा, हो सकता है।
अगले ही दिन घोड़ा वापस आ गया। उसके साथ तीन और घोड़े भी थे। किसान का पडोसी फिर से उसके घर आया और कहा की आश्चर्यजनक! किसान ने इस बार भी पहले जैसा ही कहा – हो सकता है।
उसी दिन घोड़े की सवारी के दौरान किसान का बेटा गिर पड़ा और उसके एक पैर की हड्डी टूट गयी। ये खबर जब उसके पडोसी को मिली तो वह एक बार फिर किसान के घर पर आया और कहने लगा की ये हादसा आपकी बदकिस्मती के कारण हुआ है।
इस बार भी किसान ने पडोसी को यही कहा, शायद हो सकता है।
इस घटना के अगले ही दिन सेना वाले गांव में जबरदस्ती युवाओ को भर्ती करने आए। किसान के बेटे के टूटे पैर को देखकर उसे भर्ती नहीं किया गया।
जैसे ही ये बात उसके पडोसी को पता चली की किसान के बेटे को सेना में भर्ती नहीं किया है तो वो तुरंत फिर से किसान के घर पर पंहुचा और कहने लगा – ये अच्छा हुआ। इस बार भी हर बार की तरह किसान का जवाब यही था की हो सकता है, ऐसा ही हो।
- Bhagwan Mahavir Story In Hindi – कर्म भोग
- हताशा भरी बातें – Short Moral Story In Hindi
- ईर्ष्या का फल – Short Story In Hindi
- रस्सी और पर्वतारोही – Short Moral Story In Hindi
इस कहानी से हमें ये सीखने को मिलता है की किसान का नजरिया बाकि सभी लोगो से अलग था, इसलिए वह सम व् विषम दोनों स्थितियों में खुद को उनके अनुकूल बना लेता था।
जिंदगी में समस्याओ की कमी नहीं होती है। इनसे स्थाई तौर पर निपटने का एक सुंदर रास्ता यह है की आप किसी भी घटना को देखने का तरीका बदल ले। हमें तटस्थ रहना सीखना चाहिए।
अब्राहम लिंकन कहा करते थे, हम शिकायत कर सकते है की गुलाब के फूल में कांटे है और हम खुश भी हो सकते है की कांटो में फूल है।
आपके देखने का नजरिया आपके जीवन को कैसे प्रभावित करता है, इससे पहले उन अनुभवों पर विचार जरुरी है, जो उसे प्रभावित करते है। और फिर उनसे उभरते हुए एक साफ़ नजरिया विकसित करना ही लक्ष्य होना चाहिए।
अगर आपको हमारी Story ( संतुलित नजरिया – Short Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।