Short Stories

शक्तिशाली कौन ? – Short Story In Hindi

shaktishali-kaun-hindi-short-story
Written by Abhishri vithalani

शक्तिशाली कौन ? – Short Story In Hindi

इस दुनिया में हर कोई अपने आप को शक्तिशाली बनाना चाहता है । हर कोई अपने आप को और भी बेहतर बनाना चाहता है । हमें अपने आस – पास जो कोई भी शक्तिशाली दिखे हमें भी उनकी तरह और कई बार तो उनसे ज्यादा शक्तिशाली बनने की इच्छा हो जाती है । इस दुनिया में केवल एक पिता ही ऐसे होते है जिसको अपने आप से ज्यादा अपने बेटे को Successful देखने में मजा आता है ।

किसी गाँव में रहने वाले एक पिता ने ये तय किया था की में अपने बेटे को अच्छे से पढ़ा – लिखाकर एक Successful इंसान बनाऊंगा । पिता का केवल एक ही सपना था की मेरा बेटा पढ़ – लिख के अच्छी तरक्की करे ।

पिता अपने बेटे को पढ़ाने में कोई भी कमी नहीं रखते थे । वो पढाई का सारा खर्चा उठाते थे । उनका पुत्र भी अच्छे से मेहनत करता था । एक दिन पिता का सपना पूरा हो गया और उनका बेटा Successful हो गया । उनका बेटा एक बड़ी Multi National Company का CEO बन गया ।

कुछ समय बाद बेटे का विवाह हो गया और उनके बच्चे भी हो गए । बेटे का अपना परिवार बन गया था । बेटा अपने परिवार के साथ शहर में रहता था और उनके माता पिता गाँव में रहते थे ।

बेटा अपने काम में लग गया और समय गुजरता गया । लेकिन पिता अब बूढ़े होते जा रहे थे । एक दिन उनके पिता को अपने पुत्र से मिलने की इच्छा हुई । पिता अपने बेटे को मिलने के लिए शहर चले गए । बेटे ने कहा की पिताजी अभी में ऑफिस में हु आप मुझे मिलने मेरे ऑफिस आइये और मेरा ऑफिस भी देख लीजिये ।

पिता अपने बेटे के ऑफिस में पहुंचे और वहा जाकर उन्होंने देखा की मेरा बेटा एक शानदार ऑफिस में काम कर रहा है और ऑफिस में कई सारे कर्मचारी मेरे बेटे के अधीन कार्य कर रहे है । पिता ये सब देखकर बहुत ज्यादा खुश हो जाते है ।

पिता अपने बेटे के पास जाकर उसके कंधे पर हाथ रखकर खड़े हो जाते है । पिता अपने बेटे से पूछते है की बेटा मुझे ये बताओ की इस दुनिया में सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है ?

पुत्र ने मुस्कुराते हुए अपने पिता की और देखा और उनको बताया की पापा मेरे अलावा और कौन हो सकता है ! पिता को अपने पुत्र से इस जवाब की बिलकुल भी आशा नहीं थी । उनको पूरा विश्वास था की मेरा बेटा ऐसा कहेंगा की पिताजी इस दुनिया में सबसे शक्तिशाली इंसान आप है !

संतोष – Short Story In Hindi

अभिमान – Moral Story In Hindi

गलती किसकी ? चित्रकार की या फिर गाँववालो की ?

पिताजी अब ऑफिस में से बहार निकलने लगे और जाते – जाते उन्होंने एक बार ओर अपने पुत्र से पूछा की बेटा तुम मुझे फिर से बताओ की इस दुनिया में सबसे शक्तिशली इंसान कौन है ?

पुत्र ने इस बार कहा की पिताजी आप है इस दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान ! पिता ये सुनकर अब आश्चर्यचकित हो जाते है और अपने पुत्र से कहते है की बेटा थोड़ी देर पहले तो तुमने अपने आप को सबसे शक्तिशली बताया था ।

पुत्र ने हस्ते हुए पिता से कहा की पापा उस समय आप का हाथ मेरे कंधे पर था उसलिए उस वक्त में अपने आप को इस दुनिया में सबसे शक्तिशाली मानता था । जिस पुत्र के कंधे पर पिता का हाथ हो वो पुत्र तो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान ही होगा ना पिताजी !

अपने बेटे की बात सुनकर पिता की आँखे भर आई और उन्होंने अपने पुत्र को गले लगा लिया ।

इस दुनिया में हमारी तरक्की से सभी लोग जलते है लेकिन केवल हमारे माँ – बाप ही है जो हमें Successful देखकर खुश होते है ।

अगर आपको हमारी Story अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

1 Comment

Leave a Comment