बिना काटे ही छोटा करना – Short Story Of Akbar And Birbal In Hindi
अकबर और बीरबल की इस कहानी में बादशाह अकबर का मूड मजाक करने का था । वो बीरबल से सवाल मजाक करने के लिए पूछते है और बीरबल भी उस सवाल का जवाब मजाक के मूड में ही देते है । ये सवाल कौन सा था और बीरबल उसका जवाब कैसे देते है ये जानने के लिए आपको पढ़नी होगी ये कहानी (बिना काटे ही छोटा करना – Short Story Of Akbar And Birbal In Hindi )।
एक दिन अकबर और बीरबल बाग़ में घूम रहे थे । बादशाह अकबर का मूड मजाक करने का था । उन्होंने बाग़ में निचे झुककर बांस का एक टुकड़ा अपने हाथ में लिया और बीरबल की परीक्षा लेने का फैसला किया ।
अकबर बीरबल को बांस का टुकड़ा दिखाते हुए बोले , “क्या तुम इस बांस के टुकड़े को बिना काटे ही छोटा कर सकते हो ?”
बीरबल ने अकबर की तरफ देखा और वो समज गया की बादशाह मजाक करने के मूड में है । अब जैसा अकबर का सवाल था वैसा ही उसे जवाब मिलने वाला था ।
सबसे खूबसूरत बच्चा – Akbar and Birbal Story in Hindi
60 दिन का महीना – Akbar Birbal Story In Hindi
Motivational Short Story In Hindi – जीवन का मूल्य
Short Motivational Story In Hindi – सफलता का पाठ
जैसा कर्म वैसा फल – Moral Story In Hindi
बीरबल ने इधर-उधर देखा और उसे वहा पर एक माली हाथ में लंबा बांस लेकर जा रहा था वो दिखाई देता है । बीरबल ने माली के पास जाकर उसके हाथ में से बांस अपने बाएं हाथ में लें लिया और बादशाह अकबर का बांस का टुकड़ा अपने दाएं हाथ में ले लिया ।
अब बीरबल ने अकबर से कहा की अब देखिये “हो गया ना ये बांस का टुकड़ा छोटा , बिना काटे ही ” ।
बड़े बांस के टुकड़े के सामने वो टुकड़ा छोटा तो दिखना ही था । बीरबल की चतुराई देखकर बादशाह अकबर हसने लगते है ।
अगर आपको हमारी Story ( बिना काटे ही छोटा करना – Short Story Of Akbar And Birbal In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।