Moral Motivational Short Stories

Short Motivational Story in Hindi with Moral – सांप और आरी 

short-motivational-story-in-hindi-with-moral
Written by Abhishri vithalani

Short Motivational Story in Hindi with Moral – सांप और आरी

क्रोध करने से सबसे ज्यादा नुकसान हमारा खुद का ही होता है । इस कहानी (Short Motivational Story in Hindi with Moral – सांप और आरी ) में एक सांप के साथ भी ऐसा ही होता है ।

एक गोदाम था , एक दिन कही से उस गोदाम में एक सांप आता है और वहा पे घुस जाता है । उस गोदाम में काफी अंधेरा था ।

उस घोर अँधेरे में सांप किसी चीज़ से टकरा जाता है और थोड़ा ज़ख़्मी होता है । ज़ख़्मी होने की वजह से सांप को बहुत गुस्सा आता है और वो अपना फन उठा लेता है ।

सांप उस चीज़ को डसने का प्रयास करता है जिस चीज़ से वो टकराया था । ऐसा प्रयास करने में सांप अपना मुख भी ज़ख्मी कर देता है क्योकि वो चीज़ और कुछ नहीं बल्कि धारदार आरी थी ।

वो आरी इतनी धारदार थी की सांप का बस उसपे नहीं चलने वाला था किन्तु सांप वो बात नहीं जानता था । सांप गुस्से में उस आरी को इतना जकड़ के रखता है की उसका ख़ुद पर कोई काबू नहीं रहता है ।

सांप फिर बिलकुल वैसा ही करने लगा जैसा सांप अक्सर किया करते हैं । वह आरी से कसकर लिपट गया और दबाव बनाकर उसका दम घोंटने के प्रयास में लग गया ।

फिर तो क्या होना था , बिलकुल वही सांप के साथ हुआ जैसा होना चाहिए । आरी की तेज धार से सांप का पूरा शरीर लहुलुहान हो गया ।

अगले दिन जब गोदाम के मालिक ने गोदाम खोला तब उन्होंने वहाँ आरी से लिपटे एक सांप को मरा हुआ देखा । इस तरह सांप ने अपने प्राण गंवा दिए ।

सांप ने अपने प्राण क्यों गंवा दिए ? क्या आरी की वजह से सांप के प्राण चले गए ? नहीं सांप ने अपने प्राण आरी की वजह से नहीं बल्कि अपने क्रोध पर कोई नियंत्रण न होने के कारण गंवा दिये ।

गुस्सा बेहद खतरनाक होता है । हमें गुस्से में आकर कुछ भी करने से पहले 100 बार सोचना चाहिए । बेहतर यही होता है की हम अपने गुस्से पर काबू पा ले ताकि समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो जाये ।

गुस्से में बिना सोचे समजे हम कुछ भी कर लेते है और बाद में हम अपने किये पर पछताते है , लेकिन बाद में पछताने से कुछ नहीं होता है ।

Moral : क्रोध करने से सबसे ज्यादा नुकसान हमारा खुद का ही होता है ।

अगर आपको हमारी Story ( Short Motivational Story in Hindi with Moral – सांप और आरी ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment