Quotes

Shree Krishna Quotes In Hindi – Shree Krishna Quotes

shree-krishna-quotes-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Shree Krishna Quotes In Hindi – Shree Krishna Quotes

इस Post ( Shree Krishna Quotes In Hindi ) में कुछ Shree Krishna के Quotes है।

  • कोई भी जो अच्छा काम करता है उसका कभी भी बुरा अंत नहीं होगा, न तो यहाँ और न ही आने वाले युग में।

karma

  • जो अपने कर्म के फल के प्रति आसक्ति को नहीं छोड़ सकते, वे मार्ग से कोसों दूर हैं।
  • इच्छा ही आत्मा की एकमात्र मित्र है, और इच्छा ही आत्मा की एकमात्र शत्रु है।

Desire-quote-in-hindi

  • मैं उन लोगों के लिए हमेशा मौजूद हूं जिन्होंने मुझे हर प्राणी में महसूस किया है।
  • जैसे आग की गर्मी लकड़ी को राख कर देती है, वैसे ही ज्ञान की आग सभी कर्मों को भस्म कर देती है।
  • अपना काम हमेशा दूसरों के कल्याण को ध्यान में रखकर करें।

welfare of others

  • हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है।
  • बुद्धिमान व्यक्ति कामुक सुख में आनंद नहीं लेता।
  • कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं।

shree-krishna-quote-in-hindi

  • मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है।
  • इस जीवन में मनुष्य न तो कुछ खोता है, और न ही कुछ व्यर्थ होता है।
  • केवल मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है।

mind-quote

  • जब मानव अपने कार्य में आनंद खोज लेता हैं तब वह पूर्णता प्राप्त कर लेता है।
  • नर्क के तीन द्वार वासना, क्रोध और लालच हैं।
  • ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वही सही मायने में देखता है।

shree-krishna-quote-in-hindi-1

  • जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है।
  • जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना,
    इसीलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।
  • अच्छा कर्म करने में ध्यान रखो, फल की चिंता मत करो।

karma-shree-krishna-quote-in-hindi

  • जीवन का मकसद सिर्फ जीना नहीं होता,
    बल्कि अपने और दूसरों के लिए भागीदारी करना होता है।
  • भगवान के भक्त सिर्फ मंदिरों में नहीं,
    बल्कि हर जगह मिलते हैं।
  • जब आप ईश्वर में विश्वास करते हैं,
    तो उन्हीं की कृपा से सब संभव होता है।

trust-on-god

  • जो अधर्म के लिए खड़ा होता है,
    उसे सत्य का सहारा मिलता है।
  • संघर्ष और परिश्रम के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।

struggle-shree-krishna-quote-in-hindi

  • संसार में कोई भी चीज़ नष्ट नहीं होती, यह सिर्फ रूप बदलती है।
  • कर्म करो फल की चिंता न करो, फल ईश्वर का कर्तव्य है।
  • जो सबका मंगल करता है, उसका भी मंगल होता है।
  • संघर्षों से नहीं, संयम से जीत हासिल होती है।
  • जो व्यक्ति शान्ति के साथ कार्य करता है, वही सर्वश्रेष्ठ कार्य करता है।

peace-krishna-quote-in-hindi

  • धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है,
    उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुख आता जाता रहता है।
  • धर्म चाहे जो भी हो अच्छे इंसान बनो,
    हिसाब हमारे कर्म का होगा, धर्म का नहीं।

Read Other Quotes :

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Shree Krishna Quotes In Hindi ) पसंद आये होंगे।

अगर आपको हमारे Quotes ( Shree Krishna Quotes In Hindi ) अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये कैसे लगे आपको हमारे Quotes।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment