Status

Status In Hindi – Best Status In Hindi For Life

status-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Status In Hindi – Best Status In Hindi For Life

इस Post ( Status In Hindi ) में Status है।

  • सभी अच्छे होते हैं,
    बस पहचान बुरे वक्त में होती है।

Bad-time

  • खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
    की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
  • कोई तो हमदर्द ऐसा हो,
    जिसका दर्द मेरे जैसा हो।
  • माना कि वक्त सता रहा है,
    पर कैसे जीना है ये भी बता रहा है।
  • कुछ दोस्त, दोस्त नही,
    दिल का सुकून होते हैं।

status-in-hindi-1

  • समय के पास इतना समय नही कि,
    आपको दुबारा समय दे।
  • प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता,
    क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते।
  • चाहने वाले बहुत मिलते हैं,
    कदर करने वाले कोई कोई होते हैं।
  • माफ तो बार बार कर सकते हैं,
    भरोसा बार बार नही कर सकते।

forgive

  • जिंदगी में बड़े कष्ट हैं,
    फिर भी हम मस्त हैं।
  • अजीब दस्तूर है जमाने का,
    अच्छी यादें पेनड्राइव में,
    और बुरी यादें दिल में रखते है।
  • जीतने का मजा तभी आता हैं जब,
    सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।

status-in-hindi-2

  • गलत पासवर्ड से एक छोटा सा,
    मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
    गलत तरीके से जिंदगी जीने से,
    जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे।
  • मौत सबको आती है,
    पर जीना सबको नहीं आता।
  • रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
    हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो।

alone crying

  • हर चीज का जवाब मिलता यहाँ,
    बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए।
  • अगर तुम किसी को आसानी से मिल जाओगे,
    तो वो तुम्हें सस्ता समझ लेंगे।
  • झूठी बात पर जो वाह करेंगे,
    बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे।

status-in-hindi-3

  • जब तक हम जिन्दगी को थोड़ा बहुत समझने लगते हैं,
    तब तक आधी गुजर जाती है।
  • कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,
    कमाने के चक्कर में।
  • बुरी आदतें अगर वक्त पे ना बदलीं जायें,
    तो वो आदतें आपका वक्त बदल देती हैं।
  • कुछ सपने पूरे करने हैं,
    कुछ मंजिलों से मिलना है,
    अभी सफर शुरू हुआ है,
    मुझे बहुत दूर तक चलना है।

status-in-hindi-4

  • पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
    क्यूंकि शाबासी और धोखा.
    दोनों पीछे से ही मिलते हैं।
  • जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
    मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी।
  • जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
    उस काम को करने में हैं,
    जिसे लोग कहते हैं,
    तुम नहीं कर सकते।
  • मैं वो खेल नहीं खेलता,
    जिसमे जीतना Fixed हो,
    क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
    जब हारने का Risk हो।

game

  • जीवन में गिरना भी अच्छा है,
    औकात का पता चलता है,
    बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
    तो अपनों का पता चलता है।
  • दुनिया की कोई परेशानी,
    आपके साहस से बड़ी नहीं है।
  • क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
    और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
    तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी।

status-in-hindi-5

  • जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
    तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
    मालिक नहीं।
  • किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
    अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
  • पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
    कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नही आते।
  • छाता और दिमाग तभी काम करते है,
    जब वो खुले हो,
    बंद होने पर दोनों बोझ लगते है।

umbrella and brain

  • एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल,
    ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा।
  • कुछ अलग करना है,
    तो भीड़ से हट कर चलो,
    भीड़ साहस तो देती है,
    पर पहचान छिन लेती है।
  • जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए खुद से लड़ता हैं,
    उसे कोई भी हरा नहीं सकता।

alone-fight

  • मैदान में हारा हुआ इंसान,
    फिर से जीत सकता है,
    लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
    कभी नहीं जीत सकता।
  • यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
    क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं।
  • उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े,
    लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें।

status-in-hindi-6

  • सबसे बड़ा रोग,
    क्या कहेंगे लोग।
  • खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
    लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है।
  • इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है,
    जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।

Read Status: 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Status In Hindi  ) पसंद आये होंगे।

अगर आपको हमारे Status ( Status In Hindi ) अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये कैसे लगे आपको हमारे Status ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment