Story Of Akbar And Birbal In Hindi – हथेली पर बाल क्यों नहीं उगते ?
अकबर और बीरबल की इस कहानी ( Story Of Akbar And Birbal In Hindi – हथेली पर बाल क्यों नहीं उगते ? ) में अकबर का मूड मजाक करने का था और उन्होंने बीरबल के मजे लेने के लिए बीरबल से पूछा की हथेली पर बाल क्यों नहीं उगते ? बीरबल ने भी इस सवाल का जवाब मजाक के मूड में ही दिया ।
एक दिन बादशाह अकबर के दरबार में कार्यवाही चल रही थी । कार्यवाही के बिच में अकबर को मजाक सुझा । उन्होंने बीरबल से पूछा , बीरबल तुम मुझे ये बताओ की हथेली पर बाल क्यों नहीं उगते है ?
बादशाह अकबर का सवाल सुनकर बीरबल समज गया की बादशाह आज मजाक के मूड में है । वैसे बीरबल था तो हाजिरजवाबी किन्तु इस बार उसने फ़ौरन कोई जवाब नहीं दिया । अकबर ने कहा , बीरबल वैसे तो तुम हर सवाल का जवाब तपाक से दे देते हो तो फिर आज तुम्हे क्या हुआ ?
बीरबल ने कहा कुछ नहीं जहाँपनाह ! में ये सोच रहा था की किसकी हथेली पर ? अकबर ने बीरबल को अपनी हथेली दिखाते हुए कहा की हमारी हथेली पर ।
बीरबल ने कहा महाराज आपकी हथेली पर कैसे बाल उग सकते है । आप पूरा दिन अपने हाथो से उपहार वितरित करते रहते हो । लगातार घर्षण के कारण आपकी हथेली में बाल उगना नामुमकिन है ।
अकबर ने कहा चलो में तुम्हारी बात मान लेता हु लेकिन तुम्हारी हथेली पर भी तो बाल नहीं है ! ऐसा क्यों ? दरबार में हाजिर सभी दरबारियों को ऐसा लगा की बीरबल इस प्रश्न का जवाब नहीं दे पाएंगे किन्तु बीरबल का जवाब तैयार था ।
Akbar And Birbal Ki Kahani – बहुभाषी
शांति का मतलब – Inspirational Story In Hindi
Short Inspirational Story In Hindi – समस्या का कारण
बीरबल ने कहा महाराज में हमेशा आपसे ईनाम लेता रहता हूँ , इसलिए मेरी हथेली पर भी बाल नहीं उगते है । बीरबल का जवाब सुनकर बादशाह अकबर उनसे प्रभावित तो हुए लेकिन उनका मन किसी भी तरह बीरबल को निरुत्तर करने का था ।
उन्होंने बीरबल से तीसरा सवाल पूछ ही लिया , चलो ये तो हुई हमारी और तुम्हारी बात लेकिन मुझे ये बताओ की इन दरबारियों का क्या ? ये तो हमसे हमेशा इनाम भी नहीं लेते है तो फिर उनकी हथेली पर बाल क्यों नहीं उगते है ?
सभी दरबारियों को लगता है की अब तो पक्का बीरबल फंस गया । लेकिन बीरबल ऐसे फंसने वालो में से नहीं था । उसने तुरंत कहा , आप हमेशा मुझे इनमे देते रहते है और में हमेशा आपके हाथ से इनमे लेता रहता हु ये देखकर सभी दरबारी जलन में हाथ मलते रह जाते हैं इसलिए उनकी भी हथेली पर बाल नहीं उगते है ।
बीरबल का जवाब सुनकर अकबर हसने लगते है और सभी दरबारियों के सिर शर्म से झुक जाते है ।
अगर आपको हमारी Story ( Story Of Akbar And Birbal In Hindi – हथेली पर बाल क्यों नहीं उगते ? ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।