सुख की मोह – माया – Short Story In Hindi
कुछ लोग सुख की मोह – माया में ऐसे फसे होते है कि उन्हें बचाना मुश्किल नहीं नामुमकिन हो जाता है। सुख कि मोह – माया में फंसे व्यक्ति को भगवान भी नहीं बचा सकते है। इस कहानी ( सुख की मोह – माया – Short Story In Hindi ) में उसी के बारे में बात की गयी है।
एक इंसान घने जंगल में भागा जा रहा था। शाम हो चुकी थी इसलिए अँधेरे में उसे कुआ दिखाई नहीं पड़ा और वह उसमे गिर गया।
गिरते – गिरते कुए पर झुके पेड़ की एक डाल उसके हाथ में आ गयी। जब उसने निचे देखा तो उसकी आँखे फटी की फटी रह गयी, क्योकि कुए में चार अजगर मुँह खोले उसे देख रहे थे और जिस डाल को वह पकडे हुए था उसे दो चूहे कुतर रहे थे।
इतने में एक हाथी आया और पेड़ को जोर – जोर से हिलाने लगा। आदमी घबरा गया और सोचने लगा की है भगवान्, अब मेरा क्या होगा!
उसी पेड़ पर मधुमक्खियो का छता लगा था। हाथी के पेड़ को हिलाने से मधुमक्खियाँ उड़ने लगी और शहद की बूंदे टपकने लगी। एक बूंद उसके होठो पर आ गिरी। उसने प्यास से सूख रही जीभ को होठो पर फेरा तो शहद की उस बूंद में गजब की मिठास थी।
कुछ पल बाद फिर शहद की एक और बूंद उसके मुँह में टपकी। अब वह इतना मगन हो गया कि अपनी मुश्किलों को भी वह भूल गया। तभी उस जंगल से शिवजी एवं पार्वती अपने वाहन से गुजरे। माँ पार्वती ने उसकी दयनीय स्थिति को देखकर भगवान् शिव से उसे बचाने का अनुरोध किया।
भगवान शिव ने उसके पास जाकर कहा – मै तुम्हे बचाऊंगा, मेरा हाथ पकड़ लो। उस इंसान ने कहा कि एक बूंद शहद और चाट लू, फिर चलता हू। एक बूंद, फिर एक बूंद और हर एक बूंद के बाद अगली बूंद का इंतजार। आखिर थक – हारकर शिवजी चले गए।
- मालिक सब देख रहा है – Short Story In Hindi
- बुजुर्ग महिला की इच्छा – Inspirational Moral Story In Hindi
- Small Motivational Story In Hindi – सावधानी
अब आप अंदाजा लगा सकते है कि उस इंसान का क्या हाल हुआ होगा। वह आदमी जिस जंगल में जा रहा था, वह जंगल है – दुनिया और अँधेरा है अज्ञान, पेड़ कि डाली है – आयु, जिसे दिन – रात रूपी चूहे कुतर रहा है।
घमंड का मदमस्त हाथी पेड़ को उखाड़ने में लगा है। शहद कि बूंदे सांसारिक सूख है, जिनके कारन मनुष्य खतरे को भी अनदेखा कर देता है और उन खतरो से निकलने वाले रास्तो कि ओर से भी मुँह फेर लेता है।
अत: सूख कि मोह – माया में फंसे व्यक्ति को परमात्मा भी नहीं बचा सकता!!
इस कहानी को पढ़ने के बाद एक बार जरूर सोचना की क्या आप भी इस आदमी की तरह सूख कि मोह – माया में फंसे हुए है? अगर आपका जवाब हां है तो इस मोह – माया से निकलने के बारे में एक बार जरूर सोचना। अन्यथा आपकी हालत भी कुछ इस इंसान की हुई वैसी हो सकती है।
अगर आपको हमारी Story ( सुख की मोह – माया – Short Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।