सुखी व्यक्ति की खोज – Short Story In Hindi
अगर आप इस दुनिया में सुखी व्यक्ति की खोज करने निकलेंगे तो आपको पता चलेगा की वास्तव में बाहर से जो व्यक्ति सुखी लग रहा है वो अंदर से कितना दुखी है। हमें सुख के पीछे भागने की जगह दुःख के कारणों को आत्मनिरीक्षण द्वारा ढूंढकर और समझकर उन्हें अपने से दूर करना चाहिए। इस कहानी ( सुखी व्यक्ति की खोज – Short Story In Hindi ) में उसी के बारे में बात की गयी है।
एक बार एक जिज्ञासु एक दार्शनिक के पास पंहुचा और उससे सुखी रहने का मंत्र पूछा। दार्शनिक ने कहा कि, मै तुम्हे मंत्र तो बता दूंगा लेकिन तुम पहले एक सुखी व्यक्ति की खोज करके आओ।
जिज्ञासु ने उसकी शर्त स्वीकार कर ली। वह नगर में पंहुचा और सबसे पहले एक जागीरदार के यहाँ गया और अपनी खोज के बारे में बताया।
जागीरदार ने ठंडी आह भरके कहा की वह अपनी पत्नी के दुष व्यवहार के कारण अत्यंत दुखी है। उसका जीवन बाहर से जितना सुंदर दीखता है घर के अंदर उतना ही बुरा बना हुआ है।
दूसरे दिन वह जिज्ञासु फिर एक सुखी आदमी की खोज में एक सेठ के यहाँ गया। बातचीत में पता चला कि सेठ अपने पुत्र कि नशे की लत से परेशान है। बेटा राह से इतना भटक गया है की सेठ का जीवन चिंताओं से ही घेरा हुआ रहता है।
- चोर को मोर – Short Kids Story In Hindi
- संतुलित नजरिया – Short Story In Hindi
- हताशा भरी बातें – Short Moral Story In Hindi
- किसी को हल्के में न ले – Short Moral Story In Hindi
अगले क्रम में वह एक सुखी आदमी की खोज में एक अधिकारी के पास गया जो बाहर से तो सुखी प्रतीत होता था परंतु अंदर से उसको बहुत सारी बीमारियों ने घेर रखा था। जिज्ञासु सुखी आदमी की खोज में रोज निकलता और किसी न किसी कारण से उसे हर व्यक्ति से निराशा ही हाथ लगती थी।
एक दिन वह थक हारकर सड़क किनारे बैठा था, जहाँ उसकी मुलाक़ात एक फ़क़ीर से हुई। उसने फ़क़ीर को अपनी खोज के बारे में बताया। फ़क़ीर ने जोर जोर से हँसते हुए कहा, लगता है तुम्हारी खोज आज पूरी हुई।
उस फ़क़ीर ने जिज्ञासु व्यक्ति से कहा की – कहने को मेरे पास सुख – सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है, पर मै अपने जीवन से संतुष्ट हू। मुझे न बीते समय पर अफ़सोस है न ही आने वाले कल की चिंता। धन संपदा के नाम पर एक लंगोट है, परंतु मै हर पल खुश रहता हू।
अगर सही में सुखी होना है तो सुख के पीछे भागने की जगह दुःख के कारणों को आत्मनिरीक्षण द्वारा या किसी विद्वान के मार्गदर्शन से ढूंढकर और समझकर दुःख के कारणों को अपने से दूर करे तभी आप सुखी जीवन जी सकते हो।
अगर आपको हमारी Story ( सुखी व्यक्ति की खोज – Short Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।