तैयारी – Motivational Story In Hindi
हम लोग हमेशा बुरे वक्त में परेशान हो जाते है लेकिन अच्छे वक्त के लिए तैयारी नहीं करते है । ये कहानी भी उसी के बारे में है ।
किसी गांव में बहुत समय से बारिश नहीं हुई थी । गांव के किसान बहुत परेशान थे । खेती करने के लिए सभी इंद्र की कृपा पर निर्भर थे । सभी ने मिलकर भगवान् के पूजा-पाठ भी किये पर बारिश होने का नाम ही नहीं ले रही थी ।
हररोज सभी किसान एक जगह पर इकठ्ठा होते थे और वो सब बादलों को ताकते रहते थे की कब बारिश हो । एक दिन सभी बारिश के इंतज़ार में बैठे हुए थे की तभी उनमेसे किसी ने कहा अरे राघव कहा रह गया । चार – पांच दिन से वो आ ही नहीं रहा है ।
तभी किसी ने कहा कही वो मेहनत करने के लिए शहर तो नहीं चला ? सभी ने उसकी बात हंसी में ताल दी । लेकिन अगले तीन दिन भी राघव दिखाई नहीं दिया तो सभी उसके घर पहुंचे ।
राघव के घर पर जाकर किसी ने उसके बेटे से पूछा की बेटा तेरे बाबूजी कहा है ? बेटे ने कहा पापा खेत में काम करने के लिए गए है । क्या ? खेत में काम करने के लिए ? सभी को बड़ा आश्चर्य हुआ कि राघव खेत में कैसे काम कर सकता है ।
किसी ने तो ये भी कहा की लगता है गर्मी में राघव पगला गया है । सबको ये जानने में Interest था की आखिर राघव खेत में कर क्या रहा है । वो सभी देखने के लिए चल पड़े । उन सभी ने देखा की राघव खेत में गड्ढा खोद रहा है ।
किसी ने राघव से पूछा , तुम ये क्या कर रहे हो ? राघव ने कहा अरे कुछ नहीं में तो बारिश होने की तैयारी कर रहा हूँ । सभी उस वक्त राघव पर हस रहे थे । तुम्हे क्या लगता है तुम्हारे गड्ढा खोदने से बारिश आ जाएगी ? राघव ने कहा में तो बस कोशिश कर रहा हु की जब बारिश हो तो मैं हर तरफ का बहाव इस जलाशय की ओर कर इसमें ढेर सारा पानी इकठ्ठा कर सकूँ और अगली बार बिना बारिश के कुछ दिन काम चल जाये ।
सभी ने कहा अरे इस बार बारिश का कोई ठिकाना नहीं है और तू अगली बार की बात कर रहा है , चल हमारे साथ वापस चल । किन्तु राघव ने किसी की एक नहीं सुनी और वो कुछ दिनों तक जलाशय तैयार करता रहा । आखिर में उसने जलाशय तैयार कर ही लिया ।
राघव ने जलाशय तो तैयार कर दिया लेकिन कई दिनों तक बारिश नहीं हुई । एक दिन अचानक ही रात को बारिश होने लगी । गांव के सभी लोग और किसान बहुत खुश हो गए । सभी सोचने लगे की अब अच्छे दिन आने वाले है । लेकिन बारिश तो कुछ ही देर बरसने के बाद थम गयी और साथ में किसानो की ख़ुशी भी थम गयी ।
अगली सुबह सभी खेत में गए । बारिश कम होने की वजह से मिटटी सिर्फ ऊपर से गीली थी , ऐसे में खेतों की जुताई शुरू तो हो सकती थी लेकिन सींचाई के लिए और भी पानी की ज़रुरत थी पर वो नहीं था । सभी किसान मायूस होकर अपने – अपने घर चले जाते है ।
दूसरी ओर राघव भी अपने खेत में पंहुचा था और वो अपने छोटे से जलाशय को पूरा पानी से भरा हुआ देख कर बहुत खुश हो जाता है । राघव अब समय गँवाए बिना खेत जोतना शुरू करता है । कुछ ही महीनो में पुरे गांव में बस एक ही चीज हरी-भरी दिखाई दे रही थी और वो था राघव का खेत ।
Hindi Story For Children With Moral – अंदर की आवाज
शांति का मतलब – Inspirational Story In Hindi
Short Inspirational Story In Hindi – समस्या का कारण
जब समय अच्छा ना हो ऐसे में ज्यादातार लोग समय अच्छा होने का इंतज़ार करते रहते है , लेकिन ऐसे समय में हमें अच्छे समय में क्या करना चाहिए उसकी तैयारी करनी चाहिए । कुदरत का नियम है , दिन के बाद रात होती ही है और रात के बाद दिन होता ही है ।
हमारा बुरा वक्त हमेशा के लिए नहीं रहता है , बुरे के बाद अच्छा होता ही है । हमें बुरे वक्त में अपने आप को तैयार कर लेना चाहिए क्योकि जब अच्छा वक्त आएगा तब हमारे पास समय नहीं होगा ।
हम आज क्या कर रहे है यही तय करेगा की हम कल क्या करेंगे । आज हम जो कुछ भी है वो सिर्फ हम अपने बिते कल की वजह से ही है । अगर हमने अपने बिते कल में कुछ अच्छा काम किया होगा तो आज हम अच्छे ही होंगे ।
अगर आपको हमारी Story ( तैयारी – Motivational Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।
Hey very interesting blog!
I think you are great blogger. your stories are really interesting and
inspirational..thank you so much for such stories they are really helpful