कौवे की गिनती – Tenali Rama Short Moral Story In Hindi
कभी कभी ऐसा होता है की हमारा जवाब तो सही होता है लेकिन हम उसका स्पष्टीकरण अच्छे से नहीं दे पाते है ओर इस वजह से सामने वाले को ये लगता है की हम गलत है । दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनका जवाब सही नहीं होता किन्तु उनको सामने वाले को कैसे सहमत करना है वो अच्छे से आता है । इस कहानी (कौवे की गिनती – Tenali Rama Short Moral Story In Hindi) में भी तेनालीराम के उदाहरण से यही बताया गया है की सामने वाले को सहमत करना भी उतना ही जरुरी है जितना की हमारे सवाल के जवाब का सही होना ।
पुराने समय की बात है । एक दिन राजा ने अपने दरबार में एक ऐसा सवाल पूछा की सभी लोग गहरी सोच में दुब गए । दरबार में सभी राजा के प्रश्न का उत्तर हमें कैसे मिलेगा वो जानने की कोशिश कर रहे थे । उसी दौरान तेनालीराम दरबार के अंदर आए और सभी को गहरी सोच में दुबे हुए देखकर पूछा की आखिर बात क्या है ?
राजा ने तेनालीराम से कहा की सवाल ये है की शहर में कितने कौवे हैं?
बिच्छू और संत – Short Moral Story In Hindi
ईश्वर की योजना – Motivational Short Story In Hindi
निश्चित मार्ग चुनो – Short Hindi Inspirational Story
राजा का प्रश्न सुनते है तुरंत तेनालीराम ने हसते हुए जवाब दिया की महाराज हमारे शहर में बीस हज़ार पाँच सौ छह कौवे हैं । राजा ने तुरंत तेनालीराम से पूछा की आखिर तुम इसका सही जवाब कैसे जानते हो ?
उत्तर में तेनालीराम ने राजा से कहा की महाराज इसके लिए तो आपको आपके सेवको को कौवे की संख्या गिनने के लिए भेजना पड़ेगा ,यदि अधिक कौवे मिले, तो इसका ये मतलब होगा की कौवे के रिश्तेदार उनके पास आस-पास के शहरों से आये होंगे उन्हें मिलने के लिए और अगर इससे कम कौवे हैं, तो हमारे शहर के कौवे शहर से बाहर रहने वाले अपने रिश्तेदारों के पास जरूर गए होंगे ।
तेनालीराम का ये जवाब सुनकर राजा को संतोष मिलता है और वो इस उत्तर से प्रसन्न होकर तेनालीराम को एक माणिक और मोती की माला भेंट में देते है । राजा बाकि दरबारियों के सामने तेनालीराम की बुद्धि की प्रसंशा भी करते है ।
हमारे जवाब में सही स्पष्टीकरण होना बहुत जरुरी है , जितना जरुरी जवाब का सही होना है उससे भी ज्यादा जरुरी हमारे जवाब का सही सब्दो में विवरण देना भी है ।
Moral : आपके उत्तर में सही स्पष्टीकरण होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि सही उत्तर का होना । सिर्फ आपका जवाब सही होने से कुछ नहीं होता है , लोगो को आप जो बोल रहे हो वो कैसे सच है उसके बारे में समझाना ओर उनको Convince करना भी जरुरी होता है ।
अगर आपको हमारी Story (कौवे की गिनती – Tenali Rama Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।